रीवा

MAUGANJ JILA:मऊगंज बनेगा प्रदेश का 53वां जिला,15 अगस्त से बैठेंगे SP ,कलेक्टर

Mauganj Jila : रीवा से अलग होकर मऊगंज को जिला बनाने का रास्ता अब साफ हो गया है !मऊगंज मध्यप्रदेश का 53वां जिला बनने जा रहा है, जिसके लिए राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है.मऊगंज जिले में नईगढ़ी, हनुमना, व मऊगंज तहसील को शामिल किया जायेगा ।वही देवतालाब को उपतहसील का दर्जा दिया गया है ।

इस जिले के गठन के बाद प्रदेश में कुल मिलाकर 53 जिले हो जाएंगे। प्रस्तावित मऊगंज जिले में रीवा जिले की तहसील मऊगंज, हनुमना एवं नईगढ़ी शामिल होंगी तथा जिला मुख्यालय भी मऊगंज रहेगा।

जबकि विघटित रीवा जिले में तहसील हुजूर, हुजूर नगर, गुढ़, रायपुर कर्चुलियान, मनगवां, त्यौंथर, जवा, सिरमौर एवं सेमरिया रह जाएगी। राजस्व विभाग ने नए जिले मऊगंज के संबंध में आम लोगों को तीस दिन का भीतर दावे आपत्ति बुलवाए है। 10 मई 2023 के बाद यह जिला मूर्त रुप ले लेगा।

15 अगस्त से  बैठेंगे SP और कलेक्टर

मऊगंज को जिला बनाने के लिए प्रारूप की अधिसूचना जारी कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो 10 मई के बाद नवागत जिला मूर्त रूप लेने लगेगा। जिसके पश्चात 15 अगस्त से मऊगंज में ध्वजारोहण के साथ यहां पर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक बैठने लगेंगे। प्रस्तावित मऊगंज जिले के पूर्व में सीधी एवं यूपी का मिर्जापुर है।

जबकि पश्चिम में रीवा जिला, उत्तर में रीवा जिला एवं यूपी का प्रयागराज है। वहीं दक्षिण में सीधी जिले का राजस्व क्षेत्र है। जिला प्रशासन द्वारा नवीन जिला मऊगंज के संबंध में दावा एवं आपत्ति के लिए आम लोगों को एक महीने का समय प्रदान किया है।

इसी तरह विधानसभा के दो क्षेत्र रहेंगे। जिसमे मऊगंज और देवतालाब विधानसभा होंगी। बता दें कि चार दशकों से चल रही मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 मार्च 2023 को मऊगंज जिला बनाने की घोषणा की थी। हालांकि 18 मार्च 2020 को तत्कालीन सीएम कमलनाथ द्वारा घोषित सतना के मैहर को, उज्जैन के नागदा को और गुना के चाचौड़ा को जिला बनने का आज भी इंतजार है।

ALSO Rewa News :रीवा की माखनलाल यूनिवर्सिटी में इन दिनों ये क्या हो रहा है?

Leave a Reply

Related Articles