PM MODI ON Independence Day 2024 :भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल क़िले की प्राचीर से देश में एक सेक्युलर सिविल कोड होने की बात कही।
अब देश को “सेक्युलर सिविल कोड” की जरूरत है।
लंबे समय से देश में “कम्युनल सिविल कोड” लागू रही, इसे अब बदलने की जरूरत है।
एक देश-एक कानून अब भारत की आवश्यकता है।
हर जाति, धर्म, मजहब के लिए एक ही कानून होनी चाहिए, किसी के लिए अलग कानून की कोई आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने कहा कि अब हम राजनीति में ‘फ़्रेश ब्लड’ लाना चाहते हैं। पीएम ने कहा कि ‘माय भारत मिशन के तहत अनेक मिशन है और उनमें से एक ज़रूरी मिशन ये है कि हम देश में राजनीतिक जीवन में जनप्रतिनिधि के रूप में जल्द से जल्द 1 लाख नौजवानों को आगे लाना चाहते हैं, जिनके परिवार में किसी का भी राजनीतिक बैकग्राउंड न हो। ऐसे होनहार नौजवान चाहें पंचायत में आएँ चाहे नगर
पालिका, जिला परिषद या विधानसभा लोकसभा में आएँ। जिनका कोई पारिवारिक राजनीतिक इतिहास न हो जिससे जातिवाद और परिवारवाद से मुक्ति मिले। लोकतंत्र को समृद्धि मिले। उनको जो दल पसंद हो उसमें जाएँ। देश ये तय करके चले कि आने वाले समय में 1 लाख ऐसे नौजवान राजनीति में आएँ तो नई सोच नया सामर्थ्य आएगा और लोकतंत्र समृद्ध होगा।’
2047 विकसित भारत को लेकर प्रधानमंत्री का सपना
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हमारी माताओं बहनों के प्रति जो अत्याचार हो रहे हैं उसे लेकर जनसामान्य में आक्रोश है। देश को, समाज को, हमारी राज्य सरकारों को इसे गंभीरता से लेना होगा। महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जल्द से जल्द जांच हो और उन्हें न्याय मिले। इन अपराधों पर अंकुश लगे। ऐसे राक्षसी कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द कड़ी सजा हो, ये समाज में विश्वास पैदा करने के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर चुनौती को पार करते हुए हम समृद्ध भारत बना सकते हैं।
वो दिन दूर नहीं है जब भारत इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग का हब होगा। विश्व के बहुत सारे उद्योगपति भारत में निवेश करना चाहते हैं। मैं राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि आप निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पष्ट नीति निर्धारित करें, कानून-व्यवस्था के संबंध में उन्हें आश्वासन दीजिए। राज्यों के बीच निवेशकों को अपनी तरफ खींचने के लिए प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने सपना देखा है कि 2047 विकसित भारत के सपने में सामान्य मानवीय की जिंदगी में सरकार की दखल कम हो। जहां सरकार की जरूरत हो वहां अभाव न हो और सरकार का बिना कारण प्रभाव भी न हो।
Rewa News : रीवा में बड़ा हादसा, तीन सगी बहनों की मौत