PM MODI NEWS : PM MODI ने मन की बात में झाबुआ के सफाई कर्मियों की किया सराहना
Pm modi man ki bat

PM MODI MAN KI BAAT : प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में झाबुआ का जिक्र किया, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर से मोदी के मन की बात को सुना,
प्रधानमंत्री मोदी ने “मन की बात” में कहा कि झाबुआ जिले के सफाई कर्मी भाई-बहनों ने ‘वेस्ट टू वेल्थ’ के संदेश को सच्चाई में बदलकर दिखाया है. सफाई कामगारों ने सही तरीके से 3-R के मंत्र ‘रिड्यूस-रीयूज-रीसाइकिल’ को अपनाया है.
PM मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश के झाबुआ मे कुछ ऐसा शानदार हो रहा है, जिसे आपको जरूर जानना चाहिए. झाबुआ में हमारे सफाई कर्मी भाई-बहनों ने कमाल कर दिया है. उनकी टीम ने शहर में उपयोग उपरांत फेंके गये वेस्ट मटेरियल से विभिन्न कलाकृतियाँ बनाई हैं. प्लास्टिक बॉटलों, पुराने टायरों, पुराने पाइप आदि वेस्ट मटेरियल का उपयोग करके हेलिकॉप्टर, तोपें, कार, जेएमसी (झाबुआ नगर पालिका लोगो), पान के पत्ते, यातायात सिंगल प्वाइंट, दीवार, पौधों हेतु क्यारियाँ, गमलें, आरामदायक बेंच व सोफे इत्यादि की अद्भुत कलाकृतियां बनाई गई हैं.