रीवा

भाजपा मे शामिल होने पर दूध से धुला होने का प्रमाण पत्र मिल जाता है - राजमणि पटेल

mp rewa news today

REWA NEWS : ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद पूर्व मंत्री राजमणि पटेल ने आज स्थानीय राजनिवास रीवा मे आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा मे शामिल होने पर दूध से धुला होने का प्रमाण पत्र लेने के लिये कुछ लोग दलीय निष्ठा नीतियों और विचारों की तिलांजलि देकर भाजपा मे शामिल हो रहे हैं।

 

On joining BJP, you get a certificate of being washed with milk - Rajmani Patel

पटेल ने कहा ई.डी. और सी.बी.आई. जैसी देश की संस्थाओं का मोदी सरकार निजी एवं पार्टी हित मे दुरूपयोग कर रही है जो कि घोर चिन्ताजनक है, उन्होने यह कहा कि मौजूदा केन्द्र सरकार यह नही चाहती कि विपक्ष मजबूत रहे, ताकि उसे अपना गुप्ता एजेन्डा लागू करने मे कोइ्र अड़चन न पैदा हो। मोदी सरकार इस देश को चन्द पूंजीपतियों व उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली बनाना चाहती है, उन्होने कहा कि ई.बी.एम. का इजाद समय की बचत के लिये जिन देशों ने किया था उन्होने इसका इस्तेमाल करना बन्द कर दिया, क्योंकि इसमे टेम्परिंग की गुंजाइश है और इसका दुरूपयोग हो रहा है।

 

 

पटेल ने कहा कि अबकी बार 400 पार का नारा देने वाली भाजपा सरकार जनभावनाओं का सम्मान कर वैलेट पेपर से चुनाव कराये तो उसे अपने नारे की हकीकत समझ मे आजायेगी। श्री पटेल ने कहा कि बढ़ती हुई मंहगाई से आम आदमी की कमर टूट रही है, सरकार चाहती है कि देश का मतदाता धर्म एवं धर्मान्धता के खेल मे उलझा रहे। राज्य सभा सांसद श्री राजमणि पटेल ने कहा कि धरती का सीना चीर कर अन्न पैदा करने वाले अन्नदाता किसान पर अपने संवैधानिक हक और अधिकार के लिये धरना प्रदर्शन करने पर

 

 

रा.सू.का. की कार्यवाही की जाती है, श्री पटेल ने कहा कि पिछले किसान आन्दोलन में 700 किसान शहीद हुयें थें और एक बार फिर से किसान अपने हक और अधिकार के लिये संघर्ष हेतु एकत्र होना चाहता है तो उसे रोकने के लिये ऐसी सुरक्षा लगाई जाती है जैसी सुरक्षा पाकिस्तान या चीन के बार्डर मे भी नही लगी रहती। श्री पटेल ने कहा कि रीवा मे रेल लाइन के लिये जिन किसानों की जमीने उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के नाम पर ली गई थीं उन किसानों के आन्दालन को सरकार कुचलना चाहती है, जिससे साफ जाहिर होता है कि यह सरकार किसान, मजदूर विरोधी सरकार है। पत्रकार वार्ता में कांग्रेन नेता रमेश पटेल, महमूद खान भी उपस्थित रहें।

Rewa news: जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस रीवा की बैठक आज

Leave a Reply

Related Articles