मध्यप्रदेशरीवा

MP WHEATHER : भीषण लू के बीच इन जिलों में आंधी -तूफ़ान का तांडव

MP WHEATHER NEWS : खरगोन जिले में नौतपा के पहले दिन आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई,

 

Mp WHEATHER news : मध्य प्रदेश में जहां एकओर भीषण लू की वजह से लोगों की हालत खराब है, तो वहीं दूसरी तरफ भीषण आंधी और तूफान की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । नौतपा के पहले ही दिन खरगोन जिले में भीषण आंधी और तूफान का सामना लोगों को करना पड़ा. जिसमें दर्जन भर घरों के टीन सेड गिर गए, तो कई घरों के दीवारें भी गिर गयी, जिसकी वजह से दर्जन पर लोग घायल हो गए है।

 

 

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर भीकनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मोरदड़, मोरवा, कमोदवाडा सहित आसपास के अन्य आदिवासी इलाकों के गावों में शनिवार की देर शाम को अचानक तेज आंधी-तूफान का दौर शुरू हो गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

 

खरगोन के मोरदड में कच्ची घर की दीवार गिर जाने की वजह से एक ही परिवार के 10 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. बताया गया घायलों में पांच लोगों की स्थिति गंभीर है।

जहां सभी का उपचार किया जा रहा है।

Rewa news : नगर निगम की बड़ी कार्यवाही, 121 करोड़ की होगी वसूली 

 

 

 

Leave a Reply

Related Articles