रीवा

Rewa News: रीवा पुलिस की होटल ढाबा में ताबड़तोड़ चेकिंग, शिवराज का कल दौरा

REWA MP NEWS: केंद्रीय मंत्री एवं सीएम के आगमन पर पुलिस की होटल ढाबा लॉज धर्मशाला मे चेकिंग संदिग्ध लोगों से हुई पूछताछ

Rewa mp news: रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन (Rewa SP NAVNEET BHASIN )के निर्देशानुसार सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में शहर भर के थाना प्रभारी के साथ देर रात पुलिस ने शहर के होटल व हाईवे के ढाबों पर चेकिंग कि इस दौरान कई जगह संदिग्ध हालत में मिले.

Rewa news

लोगों से कड़ी पूछताछ की गई और तलाशी ली गई पुलिस (Rewa Police )ने होटल संचालकों को बिना आईडी और पुख्ता तस्दीक के किसी को भी होटल में कमरा ना देने का अल्टीमेटम दिया.

देर रात सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने चेकिंग अभियान चलाया होटलों व ढाबों की चेकिंग के दौरान जहां भी लोग शराब पीते संदिग्ध हालत में मिले वहां के संचालकों को अल्टीमेटम दिया गया और साफ लहजे में कहा कि अगर दोबारा कोई भी शराब पीता मिला तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

होटलों में जाकर वहां रखे रजिस्टर को चेक किया गया और संचालकों को निर्देश दिया गया कि बिना आईडी और पुख्ता तस्दीक के किसी को भी होटल में कमरा ना दिया जाए कमरे में रुकने वालों की पूरी जानकारी रजिस्टर में रखी जाए और जरूरत पड़ने पर पुलिस को खबर दी जाए.

Related Articles