सीधी

MP Sidhi News:दर्दनाक हादसा : हाइवा ने युवक को कुचल कर दिया चकनाचूर

सिटी कोतवाली अंतर्गत शैरपुर रोड कुचवाही में

हायबा(TRUCK) ने 30 वर्षीय युवक को कुचला मौके पर ही मौत(DEATH BY ACCIDENT )

SIDHI NEWS (सीधी न्यूज़ ): सीधी जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुचवाही शेरपुर रोड कुचवाही में हाईवा की टक्कर(ACCIDENT ) से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

मृतक की हुई शिनाख्त

बताया जा रहा है कि विनोद सिंह उर्फ दादू पिता कन्हैया सिंह उम्र तकरीबन 30 से 35 वर्ष के आसपास अपने घर से किसी काम के वास्ते कुछवाही बाजार (MARKET)आए थे।

जोकि लौटते वक्त तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दी जिस कारण से घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई है ।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस(SIDHI POLICE ) ने शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी भवन में रखवा दिया है।

MP Sidhi News जिनका सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी जाएगी।

पूरी घटना की असली वजह क्या है अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं लेकिन पुलिस जांच के बाद खुलासा हो पाएगा आखिर दुर्घटना का कारण क्या है।

घर से सब्जी लेने गया था युवक

सूत्रों के द्वारा मीडिया को बताया गया की युवक घर से सब्जी लेने के लिए बाजार निकला था, और युवक एक्सीडेंट का शिकार हो गया ।

also read this Articles

रीवा बड़ी खबर : रीवा ने घर में घुसकर मजदूर का मर्डर /

Leave a Reply

Related Articles