सीधी

Sidhi News :मालगाड़ी की टक्कर से घायल बाघिन की मौत!

संजय दुबरी टाइगर रिजर्व अंतर्गत कटनी-चोपन रेलवे लाइन में मालगाड़ी की टक्कर से घायल हुई थी बाघिन!

धर्मेंद्र सिंह बघेल पत्रकार

सीधी (Sidhi News) संजय दुबरी टाइगर रिजर्व क्षेत्र से गुजरने वाली कटनी-चोपन रेलवे लाइन में मालगाड़ी की टक्कर से घायल बाघिन टी-18 की मौत हो गई। बाघिन बुधवार शाम करीब 5.30 बजे बडिय़ा गांव में रेलवे ट्रैक किनारे घायल अवस्था में मिली थी, जिसे ट्रेकिंग दल द्वारा डॉक्टरों के टीम की उपस्थिति में घंटो मशक्कत के बाद देर रात ट्रैंकुलाइज किया गया था।

इसके बाद मझौली लाया गया, जहां समुचित उपचार के बाद गुरूवार को दोपहर करीब 3 बजे उसे बाड़े में छोड़ा गया, जहां 3 घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई।


बाघिन के घायल होने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र संचालक संजय टाइगर रिजर्व वायपी सिंह द्वारा घायल बाघिन को ट्रैंकुलाइज करने के साथ ही उसके समुचित उपचार के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व व मुकुंदपुर जू से चिकित्सकों को बुलवाया गया था।

विषय विशेषज्ञों के दल द्वारा रात करीब आठ बजे से घायल बाघिन को ट्रैंकुलाइज करने का प्रयास शुरू किया गया, और काफी मशक्कत के बाद देर रात 2.30 बजे उसे ट्रैंकुलाइज किया जा सका।

14 शावकों को दिया था जन्म!

विभागीय अधिकारियों की माने तो बाघिन टी-18 ने पिछले सालों के दौरान करीब 14 शावकों को जन्म दिया था। उसके चार शावक करीब 8 माह के हैं, जो अभी बाघिन के साथ ही रहते थे, बाघिन की मौत के बाद अब यह शावक अनाथ हो गए हैं।

काफी प्रयास के बाद भी नहीं बचा पाए जान: सिंह

मालगाड़ी की टक्कर लगने से घायल बाघिन टी-18 को नहीं बचा पाए। मालगाड़ी की टक्कर से उसके कूल्हे में गंभीर चोंट आई थी। ट्रैंकुलाइज करने के बाद चिकित्सकों के दल द्वारा उसका समुचित उपचार किया गया और बाड़े में छोड़ा गया था, जहां उसकी मौत हो गई है।
वाय.पी. सिंह
क्षेत्र संचालक, संजय टाइगर रिजर्व सीधी

SEX Crime: प्रेम सम्बन्ध :गर्लफ्रेंड से संबंध बनाते समय हुआ कुछ ऐसा की.. लड़की की चाकू से किये ताबड़तोड़ बार

MP Sidhi News : डॉक्टर ने नौकर को घर बुला पत्नी के सामने किया मारपीट, नौकर का गुप्तांग हुआ क्षत विक्षत

Leave a Reply

Related Articles

CLOSE X