MP News: भाई गया परदेश तो देवर ने भाभी को किया गर्भवती,हुआ फरार
MP Sidhi News: Bhai Gaya Pardesh, brother-in-law made sister-in-law pregnant, absconded
अपना बनाकर रखने का झांसा वा लुभावने वादे कर करता रहा दुष्कर्म प्रेग्नेंट होने पर आरोपी हुआ फरार, पीड़िता का आरोप
MP SIDHI NEWS: सीधी। खबर मध्य प्रदेश सीधी जिले के थाना कमर्जी अंतर्गत ग्राम खोरबा से है।
जहां पुलिस अधीक्षक के यहां आवेदन देने आई पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा विवाह 5 मई वर्ष 2018 में उमेश कुशवाहा के साथ ग्राम खोरवा में हुआ था तब से दांपत्य जीवन व्यतीत करते हुए मैं प्रार्थीया ससुराल में ही रह रही थी।
की मेरे पति उमेश कुशवाहा मजदूरी के वास्ते घर से पलायन कर बाहर में मजदूरी कर रहे थे,
#Sidhi News, #MP SIDHI NEWS,
इसी दरमियान ससुराल में परिवार के ही चचेरे देवर कमलेश कुशवाहा ने प्रार्थीया जिसका परिवर्तित नाम संध्या को इस बात का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा कि तुम्हारा पति कोई कमाई नहीं करता है मैं तुम्हें अपने घर की रानी बनाकर रखूंगा व तुम्हें अपनी पत्नी बना लूंगा,
जब मैं प्रेग्नेंट हो गई और पेट में 7 महीने का गर्भ होने के बाद जानकारी चली तो मायके पक्ष के लोग व मेरे पति पूछताछ करने लगे जिसकी सारी सच्चाई मैं बयां कर दी।
पीड़िता ने आगे यह भी बताया है कि आरोपी कमलेश के कहने व गर्भ से होने के कारण मैं अपने विवाहित पति उमेश कुशवाहा से तलाक के लिए कुटुंब न्यायालय सीधी में याचिका क्रमांक 85 ए/ 2022 प्रस्तुत कर रखी हूं.
किंतु अब कमलेश कुशवाहा अपने किए सारे वादों से मुकरते हुए अपने घर ले जाने से इंकार कर रहा है।
ऐसे में पीड़िता जिस मामले की शिकायत कमर्जी थाना में भी कर दी है एवं बीते दिनों पुलिस अधीक्षक सीधी को शिकायत पत्र देकर उचित न्याय की गुहार लगाई है एवं आरोपी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है।
वही पत्रकारों की टीम ने आरोपी पक्ष से भी मामले की सच्चाई जानने का पुरजोर प्रयास किया गया लेकिन संपर्क ना होने की वजह से मामले की सच्चाई सामने नहीं आ पाई है।
पीड़िता के द्वारा लगाए गए आरोप प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है। लेकिन अब मेडिकल जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा मामले में सच्चाई क्या है??
ALSO READ THIS ARTICLE
रीवा ब्रेकिंग : रीवा आंगनवाड़ी में बंफर भर्ती,9 सितम्बर है आवेदन की अंतिम तिथि.. जल्दी करें आवेदन
MP Rewa news :रीवा के छात्र की आर्मेनिया में निर्मम हत्या, गर्लफ्रेंड का मामला
Rewa news: दुष्कर्मी ने ज़मानत पर छूटते ही उसी लड़की से दोबारा किया दुष्कर्म