Sidhi: Pickup of people going to Durga immersion overturned, screamed, 25 people died
पिकअप में सवार 25 में से 24 लोग हुए जख्मी,
MP Sidhi Accident News: सीधी जिले में बुधवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे लोग हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। इसमें 24 लोग घायल हुए हैं। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी की रफ्तार ज्यादा थी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हुई है।
MP SIDHI ACCIDENT NEWS
जानकारी के अनुसार मामला सीधी जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत धनखोरी का है। यहां के लोग बुधवार को दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने निकले थे। एक पिकअप में प्रतिमा के साथ करीब 25 लोग सवार थे। पिकअप की रफ्तार तेज होने से वह बेकाबू हो गई और अचानक पलट गई। गाड़ी पलटते ही चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद करने पहुंचे। उन्होंने गाड़ी सीधी कर दबे लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एबुंलेंस की मदद से सीधी के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पिकअप ज्यादा रफ्तार में थी जिसे ड्राइवर लापरवाही पूर्वक चला रहा था। जब गाड़ी अनियंत्रित हो गई तो ड्राइवर कूद गया और गाड़ी रोड से हटकर खेत पर चली गई। जिसके चलते पिकअप में सवार लोग हादसे का शिकार होकर घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ALSO READ THIS ARTICLES
Rewa का युवक दिन में पिता था 40 सिगरेट, खेलते समय आया हार्ट अटैक, हुई मौत