रीवा
CORONA CASE IN REWA रीवा में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है जिसमें प्रशासन के टेंशन को बढ़ा दिया है पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 नए संक्रमित मिले हैं, इसे नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर अनेक प्रयास किए जा रहे हैं कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक बुधवार को संपन्न हुई जिसमें रीवा के कलेक्टर डोक्टर इलैया राजा टी ने अहम निर्णय लेते हुए गाइडलाइन जारी किया है| जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में रीवा के सांसद
MP REWA CORONA जनार्दन मिश्रा रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह विधायक नागेंद्र सिंह एवं विधायक श्यामलाल द्विवेदी उपस्थित रहे बैठक में यह निर्णय लिया गया कि टीकाकरण की अभियान को गति दी जाए लोगों को मास्क लगाना सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक करना दो गज की दूरी का पालन करना |
गाइडलाइंस इस प्रकार हैं
1. जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है कि शादी समारोह व अन्य सामाजिक कार्यक्रम में 100 व्यक्तियों की अनुमति होगी
2. मास्क नहीं लगाने पर ₹100 का जुर्माना होगा आवश्यक पड़ने पर अस्थाई जेल भी भेजा जा सकता है.
3.कोविड-19 का पालन न करने पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर पहली बार 500 का जुर्माना और दूसरी बार उल्लंघन किया तो 10000 का जुर्माना हो सकता है या सील करने की कार्रवाई होगी
4. रीवा जिले से बाहर आने वाले व्यक्तियों को 7 दिन तक होम क्वारंटीन रहना होगा.
5.बस ऑटो-रिक्शा तथा सार्वजनिक वाहनों में यात्रा के दौरान मास्क आवश्यक होगा. मास्क लगवाने की जिम्मेदारी संबंधित वाहन के ऑपरेटर की होगी. यदि कोई यात्री या वाहन स्टाफ बिना मास्क के होगा तो प्रथम बार उल्लंघन पर ऑपरेटर पर जुर्माना की कार्यवाही होगी, दूसरी बार ऐसा होने पर वाहन का परिमिट रद्द किया जाएगा एवं वाहन की जप्ती की जाएगी.
ALSO READ
Rewa Breaking : रीवा के मेडिकल छात्र के साथ जा रही छात्रा को ट्रक ने 50 मीटर घसीटा.. ये है मामला
#CORONA IN REWA,