रीवा

Rewa News: दबंग लाचार महिला के साथ गाली गलौज एवं मारपीट की

पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक(REWA SP NAVNEET BHASIN ) एवं महिला थाना में शिकायत (Complain )की

नईगढ़ी थाना (Naigadhi Police Station )से दबंग के खिलाफ नहीं हुई कार्यवाही न्याय की गुहार लगाई महिला ने

शिकायत करने पर महिला को जान से मारने (Murder)की धमकी दे रहा है दबंग महिला ने आरोप लगाया

     रीवा नईगढ़ी से खबर

इन दिनों मध्य प्रदेश सरकार (Madhyapradesh Rewa)शातिर बदमाश गुंडा एवं दबंगों के अवैध कब्जे एवं अपराधों (Criminals) को अंकुश लगाने के लिए घरों में बुलडोजर चला रही है वहीं एक ऐसा मामला आया है ।

मध्य प्रदेश(Madhyapradesh ) के रीवा जिले(Rewa) के नईगढ़ी थाना के डिहिया गांव से मामला आया सामने जहां लाचार महिला के साथ दबंग जगमोहन साकेत आए दिन मारपीट गाली गलौज करता रहता है। महिला ने आरोप लगाया। वहीं पीड़िता के द्वारा जब थाना में शिकायत की गई तो वही केस वापस लेने के लिए जान से मारने की धमकी लगातार दी जा रही हैं।

लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन(Rewa Police ) के द्वारा कोई शिकायत नहीं हुई है।जहां पीड़िता के द्वारा रीवा महिला थाना पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।

वहीं न्याय की गुहार लगाई गई है।लेकिन अभी तक प्रशासन के द्वारा पीड़िता को इंसाफ नहीं मिल पाया है। महिला के द्वारा आरोप लगाया गया है।

कि आए दिन मारपीट गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी जा रही है वहीं महिला ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई गई है।अब यह देखना को प्रशासन के द्वारा दबंग के खिलाफ कार्यवाही की जाती है।

आशंका जताई जा रही है कहीं महिला के साथ अप्रिय घटना को अंजाम न दे दे वही महिला के द्वारा बताया गया कि लगातार प्रताड़ित कर रहा है यहां महिला मजदूरी करती है राजनीतिक संरक्षण एवं दबग होने के कारण अभी तक प्रशासन के द्वारा कार्यवाही नहीं की गई है।

वहीं महिला के द्वारा बताया गया है कि जमीन हड़पने का भी प्रयास किया जा रहा है।अब देखना होगा कि लाचार महिला को न्याय मिल पाता है या नहीं मिल पाता कहीं यूं ही भटकती रहेगी पीड़िता। Rewa Collector order :रीवा कलेक्टर ने यहाँ लगाई धारा 144

Leave a Reply

Related Articles