रीवा

REWA News: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली रीवा की विख्यात बेटी लता टण्डन पर टुटा दुखों का पहाड़, मचा हाहाकार(Shef Lata Tandon Rewa)

रीवा(Rewa) की बेटी लता टण्डन (Lata Tandon )के नाम दर्ज है गिनीज वर्ल्ड में कुकिंग का रिकार्ड(world largest cooking record )

Rewa News MP (रीवा न्यूज़ ): अपनी प्रतिभा और हुनर के दम पर देशभर में ख्याति बटोरने वाली लता टंडन इन दिनों सुर्खियों में हैं।
वजह है उनका पारिवारिक झगड़ा । बता दें कि बीते साल रीवा की बेटी लता टंडन(Shef Lata Tandon) ने 81 घंटे लगातार कुकिंग करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

REWA NEWS LATA TANDON WORLD RECPRD
REWA NEWS LATA TANDON WORLD RECPRD

रीवा (Rewa) की शेफ लता टंडन (Shef Lata Tandon) ने लगातार 81 घंटे तक खाना पकाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Record) की लांगेस्ट कुकिंग मैराथन (Longest Cooking Marathon) का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

इससे पहले ये रिकॉर्ड अमेरिका(America) के रिकी लुम्पकिन के नाम पर था. उनकी इस उपलब्धि पर पूरे शहर ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया|

बताया गया कि लता टंडन(Tandon) ने 27 मार्च को सिविल लाइन थाना रीवा में पहुंच कर अपने पति के नाम एफ आई आर दर्ज करवाया है।

लता टंडन(Lata Tandon) ने आरोप लगाया है कि उसके पति मोहित टंडन जोर जबरदस्ती कर तलाक लेना चाहते हैं, जिसकी वजह से मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है और पति के द्वारा काफी दिनों से परेशान किया जा रहा है।

पति का महिला मित्र से है संबंध(Relationship with other lady)

जानकारी के मुताबिक लता टंडन(Lata Tandon) ने बताया कि उनके पति मोहित टंडन किसी एक महिला मित्र के साथ काफी दिनों से रिलेशन में है ।

जिसकी भनक कुछ दिन पहले हमको लगी, जिसके बाद घरवालों के माध्यम से हमने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन बात बिगड़ती चली गई।

और पति(Husband ) के द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है हमें जोर जबरदस्ती से तलाक(Divorce ) देना चाहते हैं।

इसी वजह से लता टंडन (Lata Tondon)ने आज सिविल लाइन (Rewa Police )थाने में पहुंचकर पति मोहित टंडन के नाम एफ आई आर दर्ज करवा दिया है ।
बता दें कि लता टंडन(Lata Tandon Rewa) की शादी 17 साल पहले मोहित टंडन के साथ हुई थी ।

लता टंडन(Lata Tandon Rewa) का कहना है कि मैं एक पढ़ी-लिखी लड़की हूं, मेरे साथ ऐसा हो सकता है तो किसी के साथ भी हो सकता है। शासन प्रशासन से न्याय(Justice) की उम्मीद करते हैं।

(Chef Lata Tandon of Rewa has won the Guinness Book of World Record’s record for Longest Cooking Marathon by cooking for 81 consecutive hours)

भारतीय वायुसेना में 10वीं,12वीं पास के लिए निकली भर्ती (Indian Air Force Vacancy 2022

भारत में लांच हुआ Oppo A16e, दमदार बैटरी के साथ मात्र इतने रूपये में ,जानिए फ़ोन की कीमत

पटना हाईकोर्ट में निकली बंफर भर्ती, चालीस हजार रूपये मिलेगी सैलरी

अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी? वैज्ञानिको ने किया खुलासा

हैवान ससुर से तंग आकर बहू ने दाँत से काटा ससुर का प्राइवेट पार्ट

Leave a Reply

Related Articles