रीवा

MP Rewa News: रीवा में विंध्य टाइगर यूथ क्लब द्वारा आयोजित हुई हर घर तिरंगा अभियान

MP Rewa News: Har Ghar Tricolor campaign organized by Vindhya Tiger Youth Club in Rewa

Rewa News MP :मध्यप्रदेश के रीवा को में स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले महमूदपुर में बुधवार को 100 से अधिक मोटरसाइकिलों में विंध्य टाइगर यूथ क्लब व स्थानीय नागरिकों के सहयोग से हर घर तिरंगा अभियान के लिए एक रैली आयोजित हुई…..

अपने प्रदर्शन में, बाइकर्स को वृक्षारोपण के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने और महमूदपुर जनता के सामने लाभ साझा किया।

हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत पिछले महीने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ से पहले की थी। नागरिकों से बीच में झंडा फहराने का आग्रह करते हुए अभियान के शुभारंभ की घोषणा में, रघुवेंद्र मिश्रा और उनकी टीम ने कहा कि यह “राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारे संबंधों को गहरा करेगा।

ये लोग रहे शामिल

विंध्य टाइगर यूथ क्लब की तरफ से संदीप मिश्रा, मृदुल तिवारी, रोहित तिवारी, आशीष तिवारी, शुभम पयाशी, , रहीश मिश्रा , सोनू प्यासी ,मोहित प्यासी ,प्रसून प्यासी ,सिंपू तिवारी ,रवि तिवारी ,राहुल सिंह सेंगर ,कुंजअमन तिवारी ,अरुण कुमार तिवारी उर्फ दादू शरद प्रसाद मिश्रा उर्फ लल्लू बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

रीवा ब्रेकिंग :रीवा भाजपा नेता ने ब्राह्मणों-क्षत्रियों को दी माँ-बहन की भद्दी गालियाँ, कहे अपशब्द.. सुनिए ऑडियो/

Leave a Reply

Related Articles