
Rewa me Murder
रीवा में शाम को घर से निकले युवक की तालाब किनारे मिली लाश, मामला संदिग्ध
Rewa News MP (रीवा न्यूज़ ): रीवा (REWA) जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत लोहदवार में एक युवक की लाश(Murder) मिलने के बाद हड़कंप मच गया । सूत्रों की मानें तो सोमवार की शाम युवक घर से निकल था ।
लेकिन रात में लौटकर नहीं आया । इसी बीच मंगलवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने तालाब के किनारे मोबाइल टॉवर के पास एक युवक की लाश (DEATH )देखी । मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस (REWA POLICE) को सूचना दी ।
जानकारी के बाद पहुंची रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है । चर्चा है कि मृतक के सिर में चोट के निशान है ।
ऐसे में पुलिस ने हत्या (MURDER) का प्रकरण दर्ज कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजवाया है । पुलिस अधिकारियों ने दबी जुबान कहा है कि प्रथम दृष्टया जांच में हत्या प्रतीत हो रही है । फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद असली वजह सामने आएगी ।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 8 बजे अंबिका पटेल पुत्र राजमणि पटेल ( 20 ) निवासी लोहदवार की लाश मिलने के बाद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी । इसके बाद तुरंत पुलिस को अवगत कराया गया । हत्या (MURDER) की बात सुनकर थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए है ।
जिन्होंने पंचनामा कार्रवाई के बाद लाश को पीएम के लिए अस्पताल(HOSPITAL ) भेजवाया है । मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने परिजनों से बयान लेकर घटना से जुड़ी जानकारी एकत्र कर रहे है । हालांकि इस पूरे मामले को जानने के लिए जब दैनिक भास्कर संवाददाता ने थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की , तो उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया है ।
ALSO READ THIS ARTICLES
NEET परीक्षा में छात्राओं के ब्रा और अंडरवियर उतारकर ली गई तलाशी
OMG : महिलाओं की तरह पुरुषों को आने लगे है पीरियड, जानिए पुरुष पीरियड के लक्षण
आप इस खबर को इंग्लिश में भी पढ़ सकते है