तहसीलदार के रीडर पर लोकायुक्त का रिश्वत पर कार्रवाई
REWA LOKAYUKT रीवा लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही जारी
ब्यूरो रिपोर्ट : धर्मेंद्र सिंह बघेल
MP REWA LOKAYUKT REWA सीधी ।जिले के रामपुर नैकिन तहसील मे किसान की रिकार्ड दुरूस्त करने के नाम पर रिश्वत लेते तहसीलदार व उनके रीडर पर लोकायुक्त पुलिस ने शिकंजा कसा है दोनों को किसान से दो हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। लोकायुक्त की कार्यवाही
MP REWA LOKAYUKT NEWS TODAY शुक्रवार की दोपहर लंच के बाद तब शुरू हुई जब तहसीलदार लक्षमण पटेल ने अपने रीडर देवेन्द्र कुमार के माध्यम से दो हजार की रिश्वत ले रहे थे। लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर नैकिन तहसील के रघुनाथपुर गांव के किसान शिवकुमार गौतम के जमीन के रिकार्ड मे गड़वड़ी कर दी गई थी जिसे सुधारने के लिये तहसील का चक्कर लगा रहा था किसान के जमीन का रिकार्ड विना रिष्वत के सुधार नही कर रहे थे किसान शिवकुमार
MP REWA LOKAYUKT ACTION जब तहसील का चक्कर लगाकर थक गया तो तहसीलदार के रिश्वत मांगने की शिकायत रीवा लोकायुक्त से जिस लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र बर्मा ने शिकायत की पुष्टी कराई तो तहसीलदार के रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हो गई जिस पर शुक्रवार को डी एस पी प्रवीण सिंह व निरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व मे 25 सदस्यीय टीम भेज भेजकर रिष्वत खोर तहसीलदार को बेनकाव करने को कहा दोपहर रामपुर नैकिन पहुंची लोकायुक्त की टीम ने तहसील
REWA LOKAYUKT TRAP – कार्यालय के इंर्दगिर्द खड़े हो गये उसी दौरान किसान शिवकुमार गौतम अपने रिकार्ड ठीक कराने तहसील पहुंचा जहां तहसीलदार लक्षमण पटेल अपने रीडकर को पैसे देने व काम कराने को कहा जैसे ही किसान
तहसीलदार के रीडर देवेन्द्र कुमार को दो हजार की रिष्वत दिया सादें भेष मे खड़ी लोकायुक्त की टीम रगें हाथ गिरफ्तार कर लिया है समाचार लिखेजाने तक लोकायुक्त् की कार्यवाही जारी है।
इनका कहना है।
रामपुर नैकिन तहसील के किसान शिवकुमार से उनके रिकार्ड दुरूस्त करने के नाम पर तहसीलदार लक्ष्मण पटेल उनके रीडर देवेन्द्र कुमार दो हजार की रिष्वत ले रहे थे टीम ने रंगे हाथ पकड़कर दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
:- राजेन्द्र वर्मा एस पी लोकायुक्त रीव
ALSO READ
Rewa LOKAYUKT: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 12 हजार रिश्वत लेते मैनेजर गिरफ्तार
#MP REWA LOKAYUKT TRAP,