REWA LIVE NEWS :रीवा में अराजक तत्वों की पत्रकार से गुंडागर्दी, फर्जी ST/SC केस में फसाने की धमकी
रीवा ।
MP REWA LIVE : रीवा के जनेह थाना क्षेत्र के रेही तलाउ गाव में st/sc वर्ग के लोगो के हौसले बुलंद जब चाहे जिसे फर्जी मुकदमे फसा देते है इनके आगे जिले की पुलिस भी हुई नतमस्तक
पत्रकार के साथ गाली गलौज करते हुए फर्जी हरिजन एक्ट फसाने की दी गई धमकी जनेह थाने में पत्रकार के द्वारा की गई शिकायत
MP REWA LIVE NEWS TODAY : मध्यप्रदेश के रीवा जिले की एक ऐसी सच्चाई है जहां फर्जी मुकदमे में फंसाने का ब्यापार बन गया है , st/sc एक्ट के मामले ज्यादा तर फर्जी मामले पंजीबद्ध हो रहे है जिसमे थाने के पुलिस कर्मी भी मिले रहते है मगर ज्यादा तर देखने और सुनने को मिलता है की रीवा जिले में st/sc वर्ग के लोगो के लिए ये कानून वरदान साबित हो रहा जब चाहा जिसे चाहा फर्जी मुकदमे में फंसा दिया .
MP : अगर कोई ब्यक्ति अपना नुकसान होते देखे और सामने बाले व्यक्ति की मना करे तो नुकसान करने बाले व्यक्ति के द्वारा फर्जी हरिजन एक्ट में फसाने की घमकी दी जाती है।
MADHYA PRADESH REWA LIVE : एक ऐसा ही मामला रीवा जिले के ग्राम रेही तलाउ थाना जनेह का है, जहा विजय साकेत पिता राम प्रसाद साकेत के द्वारा किसान के खेत मे गेंहू की खड़ी फसल में बकरी चराने की नीयत से घुसेड़ दिया और फसल में आग लगाने की नीयत से खेत की मेड़ में आग जलाकर गांजा पीने का प्रयास किया जब किसान पुत्र विजय कुमार तिवारी जो पेशे से किसान एवं पत्रकार भी है,
REWA ST/SC ACT CASE NEWS : जब उनसे गेंहू की फसल चौपट होते नही देख पाया गया तो बकरी चराने बाले व्यक्ति को मना किया तो उक्त व्यक्ति विजय साकेत के द्वारा पत्रकार विजय तिवारी को मा बहन की भद्दी भद्दी गाली देना शुरू कर दिया और फर्जी हरिजन एक्ट लगवाने की धमकी देने लगा आरोपी के खिलाफ़ पूर्व में ग्रामीणों के द्वारा शिकायति पत्र दिया जा चुका
है मगर पुलिस ने आज दिनाँक तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की है । हालांकि पत्रकार के द्वारा जनेह थाने में उक्त घटना की शिकायत दर्ज करा दी गई है।
ALSO READ
Rewa LOKAYUKT: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 12 हजार रिश्वत लेते मैनेजर गिरफ्तार