रीवा

REWA SAMACHAR : रीवा में निजी स्कूल संचालक उड़ा रहे सुप्रीम कोर्ट की धज्जियाँ, छात्रों पर बना रहे फीस का दवाव

REWA LIVE NEWS : रीवा में निजी स्कूल संचालक उड़ा रहे सुप्रीम कोर्ट की धज्जियाँ, छात्रों पर बना रहे फीस का दवाव

रीवा जिले के राजहंस स्कूल का मामला

REWA SAMACHAR : रीवा । एक तरफ जहाँ कोरोनाकाल में आम आदमी की आर्थिक स्थिति खस्ताहाल हो गई है, वही दूसरी तरफ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की फीस भरने में अभिभावकों को स्कूल के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।

मामला क्या है :-
मामला रीवा जिले के सिरमौर चौक स्थिति राजहंस स्कूल का है जहाँ पर कोरोना के बढ़ते केस के बीच में छात्रों पर स्कूल में कॉपी जमा करने का दवाव बनाया जा रहा है ।

फीस के लिए बनाया जा रहा दवाव -:

स्कूल कॉपी जमा करने गए छात्रों ने बताया की फीस नहीं जमा होने के कारण स्कूल प्रबंधक द्वारा कॉपी नहीं जमा की जा रही है ।
छात्रों पर स्कूल के द्वारा फीस का दवाव बनाया जा रहा है ।

क्या आदेश दिया है सुप्रीम कोर्ट ने

कोर्ट ने अपने फैसले में यह व्यवस्था दी है कि जो अभिभावक फीस नहीं दे पाये है उनके बच्चों को परीक्षा या क्लासेज से बेदखल नहीं किया जा सकेगा. स्कूल फीस वसूली के लिये उन पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया जा सकेगा. छात्र की फीस जमा नहीं होने पर उसे स्कूल से बेदखल भी नहीं किया जा सकेगा।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अनदेखा करते हुए राजहंस स्कूल प्रबंधक द्वारा फीस के लिए छात्रों पर दवाव बनाया जा रहा है । जो की पूरी तरह से ग़लत है।
विंध्या 24 की टीम ने स्कूल में जाकर इसकी पड़ताल की, जिसकी ऑडियो और वीडियो प्रमाण के रूप में हमारे पास उपलब्ध है ।

इस घटना के बारे में जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करा दिया गया है । अब देखना ये होगा की जिला शिक्षा अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते है ।

ALSO READ

MP Murder: महिला टीचर के घर मिली आपत्तिजनक स्थित में शिक्षक की लाश, महिला टीचर फरार

Leave a Reply

Related Articles