मध्यप्रदेश के रीवा(REWA Accident )जिले में दिवाली से पहले भीषण एक्सीडेंट, मातम
Rewa News:मध्यप्रदेश के रीवा(Rewa )के नजदीक नेशनल हाइवे-30 पर एक भीषण बस हादसा हो गया. इसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 35 यात्री घायल हैं. राहगीरों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया. गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल समेत दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
क्या कहा रीवा कलेक्टर ने
रीवा कलेक्टर के मुताबिक, शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे पहाड़ के घाट में हादसा हुआ है. यूपी पासिंग बस जबलपुर से रीवा के रास्ते प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) जा रही थी. उसी समय नेशनल हाइवे-30 की पहाड़ी उतरते समय हादसे का शिकार हो गई है. बताया गया कि बस की केबिन में भी 3-4 लोग फंस गए थे. हालांकि, हादसे की वजह का पता नहीं चला है.
शुरुआती जांच में सामने आया है कि सड़क पर आगे चल रहे किसी और वाहन से ट्रक की टक्कर हुई थी, जिसकी वजह से ड्राइवर एकाएक ब्रेक लगा दिए और इसी दौरान पीछे तेज रफ्तार में आ रही यात्री बस ट्रक में जा घुसी, क्योंकि टक्कर सीधी थी इसलिए बस के केबिन में बैठे लोगों के साथ-साथ आगे की सीट पर बैठे यात्रियों की भी मौत हो गई
भोपाल के ऑयल डिपो में आग से 7 झुलसे
इसके अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी एक और हादसा हो गया. भोपाल के बकानिया स्थित बीपीसीएल डिपो में शुक्रवार देर रात फिलिंग पॉइंट पर खड़े टैंकर में फ्यूल रिफिलिंग करते समय धमाका हो गया. धमाके से आग का एक बड़ा गोला बना जिसकी चपेट में आकर 7 लोग झुलस गए. इनमे से ज्यादातर आसपास खड़े टैंकरों के ड्राइवर-कंडक्टर हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 3 की हालत गंभीर बनी हुई है.
खजूरी पुलिस के मुताबिक, हादसा शुक्रवार रात करीब 8 बजे हुआ जब एक टैंकर में रिफिलिंग हो रही थी. इसी दौरान टैंकर के एक हिस्से में धमाके के साथ आग की लपटें उठने लगीं. मौके पर खड़े टैंकर के 6 ड्राइवर और कंडक्टर झुलस गए जबकि डिपो का एक कर्मचारी भी घायल हो गया. हालांकि आग फैलती उससे पहले ही उसपर चंद मिनटों में काबू पा लिया गया, नहीं तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था. जिस डिपो में हादसा हुआ, उसके सामने ही रोड की दूसरी तरफ एक निजी कंपनी का ऑइल डिपो भी मौजूद है. गनीमत रही कि हादसे ने बड़ा रूप नहीं लिया. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर हादसे की वजह जानने में जुटी हुई है.
ALSO READ THIS ARTICLES
Rewa News :रीवा जिले का कद्दावर नेता निकला धोखेबाज,कोर्ट ने सुनाई 6 महीने कैद की सजा
Rewa News: करवाचौथ में नहीं मिली छुट्टी, जवान ने किया सुसाइट