11:41 UPDATE
रीवा से कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा 11000 वोटो से आगे
वार्ड क्रमांक 33 नजमा बेगम 119 वोट से जीती
पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला रीवा विधायक के वार्ड में कांग्रेस ने मारी बाजी
रीवा नगर निगम वार्ड 23 से कांग्रेश पार्षद प्रत्याशी रफीकुम शहनाज अंसारी पूर्व पार्षद अकरम की पत्नी विजय हुई।
वार्ड नंबर 21 से निर्दलीय प्रत्याशी संजय खान बीजेपी के सतीश सोनी को 400 से अधिक वोट से हराया
वार्ड क्रमांक 25 से जरीना बेगम कांग्रेस प्रत्याशी 450 वोटों से आगे
वार्ड क्रमांक 6 से धनेंद्र सिंह बघेल कांग्रेस के 289 वोटो से हुए भी विजयी
वार्ड क्रमांक 34 से शोफ़िया खान ने तो 180मतों से विजय प्राप्त कर ली है
वहीं वार्ड क्रमांक 33 से नजमा बेगम 119 वोट से चुनाव जीत लिया है
रीवा वार्ड क्रमांक 21 से कांग्रेस के प्रत्याशी संजय खान करीब 400 वोटों से हुए विजय अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के पूर्व नगर निगम अध्यक्ष सतीश सोनी को हराया है
LIVE नगर निगम रीवा काउंटिंग:महापौर के लिए कांग्रेस के अजय मिश्रा करीब 6000 वोटों से आगे
नगर निगम रीवा काउंटिंग:महापौर के लिए कांग्रेस के अजय मिश्रा करीब 6000 वोटों से आगे; वार्ड 20 पर भाजपा का कब्जा
MP Municipal Election Results 2022: Counting begins; check latest update
10:31 AM(43 मिनट पहले)
शुरुआती रुझानों में 5 नगर निगमों में क्या है हाल?
10:38 UPDATE
रतलाम: बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल शुरुआती रुझान में कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट से आगे चल रहे है.
कटनी: निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति संजीव सूरी, बीजेपी प्रत्याशी ज्योति दीक्षित और कांग्रेस प्रत्याशी श्रेया खंडेलवाल दोनों से आगे हैं.
देवास: बीजेपी प्रत्याशी गीता अग्रवाल कांग्रेस प्रत्याशी विनोदनी व्यास से आगे चल रही हैं.
रीवा: कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध व्यास से आगे चल रहे हैं.
मुरैना: कांग्रेस प्रत्याशी शारदा सोलंकी बीजेपी प्रत्याशी मीना जाटव से आगे चल रही हैं.
रीवा वार्ड क्रमांक 37 से कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री खंडेलवाल ने चुनाव जीत लिया है, गायत्री खंडेलवाल को 378 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा को 281 मत प्राप्त हुए हैं. गायत्री खंडेलवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 97 वोट से विजय प्राप्त कर ली है, वहीं रीवा नगर निगम वार्ड क्रमांक 19 से भाजपा प्रत्याशी समीर शुक्ला ने भी चुनाव जीत लिया है.
कटनी में निर्दलीय महापौर प्रत्याशी प्रीती सूरी बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों से 1200 मतों से आगे चल रही हैं.
महापौर पद के लिए पहले चरण में कांग्रेस लगभग 2000 वोटों से आगे चल रही है। कांग्रेस को 10,626 और भाजपा को 8336 वोट मिले हैं।
10:20 AM
रीवा से पहला नतीजा सामने आ गया है। यहां के वार्ड क्रमांक 20 से भाजपा के दीनानाथ वर्मा जीत गए हैं। चौथी बार पार्षद बने दीनानाथ वर्मा ने 180 वोटों से जीत हासिल की है।
10:15 AM
महापौर पद के लिए वार्ड क्रमांक 20 से कांग्रेस को 452 और भाजपा को 259 वोट मिले हैं। वहीं वार्ड क्रमांक 15 से कांग्रेस को 226 और भाजपा को केवल 97 वोट मिले। आप को यहां से 65 वोट मिले हैं। वार्ड क्रमांक 5 से भी कांग्रेस आगे है। यहां अजय मिश्रा को 280 और भाजपा को 264 वोट मिले हैं। वार्ड क्रमांक 6 में भाजपा ने कांग्रेस को पीछे कर दिया है। यहां कांग्रेस को 208 तो वहीं भाजपा को 211 वोट मिले हैं। वार्ड क्रमांक 7 से कांग्रेस को 105 और भाजपा 96 वोट मिले। वार्ड क्रमांक 8 से कांग्रेस को 139 तो वहीं भाजपा केवल 78 वोट पा सकी।
10:10 AM
महापौर के लिए शुरुआती रुझान में कांग्रेस उम्मीदवार अजय मिश्रा बाबा आगे चल रहे हैं। वे करीब 1000 वोटों से आगे हैं। रीवा के वार्ड क्रमांक 34 से भाजपा प्रत्याशी जुगनू आगे चल रहे हैं। पहले चरण की मतगणना के बाद उन्हें 266 वोट मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गौरी को 247 और आम आदमी पार्टी के बाबू खान को 129 वोट मिले हैं।
रीवा नगर निगम में महापौर और 45 पार्षदों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। यहां नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 13 जुलाई को मतदान हो चुका है। आज यह तय होगा कि रीवा शहर का प्रधान कौन बनेगा? महापौर की कुर्सी पर भाजपा का कब्जा बरकरार रहेगा या कांग्रेस 24 साल बाद यह कुर्सी हथिया लेगी।Rewa Collector Order : रीवा कलेक्टर ने बैन किया ये स्कूली वाहन