Rewa News: दादा के गाँव में दादागिरी, फर्जी मतदान को लेकर मचा बवाल, ( Madhyapradesh Rewa Panchayat Election )
Former Assembly Speaker Srinivas Tiwari Rewa News: Dadagiri in Dada’s village, created a ruckus over fake voting, (Madhyapradesh Rewa Panchayat Election)
रीवा जिले के मनगवां के तिवनी ग्राम पंचायत का है पूरा मामला
Rewa Panchayat Chunav Update 2022: रीवा जिले में आज पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में हर जगह मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, हालांकि कुछ जगहों पर छिटपुट झड़प की खबरें भी सामने आई.
ऐसा ही एक मामला रीवा जिले के दादा कहे जाने वाले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के गांव में देखने को मिला.
जहां पर दो प्रत्याशी आपस में एक फर्जी मतदान को लेकर आपस में भिड़ गए, देखते ही देखते पूरे पोलिंग बूथ पर हड़कंप सा मच गया, हालांकि वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पूरे मामले को खुद शांत कराया.
जिले में रीवा सहित गंगेव और रायपुर कर्चुलियान जनपद में चल रहे मतदान के बीच गंगेव जनपद के मनगवां तहसील स्थित तिवनी गा्रम पंचायत में उस वक्त विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जब पोलिंग बूथ में फर्जी मतदान कराने को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थक आमने सामने आ गए। यहां प्रत्याशी समर्थकों के बीच नोकझोक के बाद मामूली मारपीट भी हुई है। हांलाकि विवाद को बढ़ने से पहले पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है।
बताया गया कि तिवनी ग्राम पंचायत के चौथियान टोला में जूनियर स्कूल में बने पोलिंग बूथ के बाहर फर्जी मतदान कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरु हो गया। आरोप था कि एक प्रत्याशी द्वारा बाहरी सरहंगो को बुलाकर जबरन फर्जी मतदान कराया जा रहा है।
इस बात को लेकर मतदान केन्द्र में विवाद की स्थिति हो गई और प्रत्याशी सहित समर्थक मारपीट करने लगे। यहां मौके पर मौजूद पुलिस ने विवाद को शांत कराया है और प्रत्याशियों को पोलिंग बूथ से बाहर कर दिया।
मतदान करने आई महिला हुई बेहोश
रीवा के रायपुर कर्चुलियान जनपद के चोरगड़ी मतदान केन्द्र में मतदान करने आई एक महिला अचानक से बेहोश होकर गिर गई। बताया गया कि गर्मी के कारण महिला को चक्कर आ गया। पानी से मुंह धोने के बाद महिला खड़ी हो गई.
और पुलिस जवान उसे पकड़कर अंदर ले गए जहां उसने मताधिकार का प्रयोग किया। हांलाकि महिला की हालत सामान्य और स्थिर बताई जा रही
Also read this article
Palm Line : बहुत कम किस्मतवालों के हाँथ में होता है ये X क्रॉस निशान, जानिए किस्मत का कनेक्शन/
Sariya Rate Today : 40 हजार के नीचे आया सरिया का रेट, जानिए आज का रेट
आप इस खबर को इंग्लिश में भी पढ़ सकते हैं