MP CRIME NEWS TODAY एक एकड़ में आलीशान बंगला, अंदर स्वीमिंग पूल भी; 4 ठिकानों पर लोकायुक्त की रेड में अब तक 10 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली
रीवा।
बैजनाथ गांव की सरपंच सुधा सिंह का आलीशान घर।
लोकायुक्त पुलिस ने रीवा के बैजनाथ गांव की सरपंच सुधा सिंह के घर पर छापेमारी की है। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर लोकायुक्त ने छापा मारा है। टीम मंगलवार की सुबह सरपंच के 4 ठिकानों पर दबिश देने पहुंची।महिला सरपंच के अब तक 2 आवास होने का पता चला है।
बैजनाथ गांव में 1 एकड़ क्षेत्र में आलीशान बंगला बना है। इसमें स्वीमिंग पूल भी है। लोकायुक्त की टीम यह सब देख दंग रह गई। दूसरा घर गोड़हर स्थित शारदापुरम में है। दोनों जगह जांच चल रही है।
दो क्रशर प्लांट –
MP CRIME NEWS TODAY सरपंच के नाम पर 2 क्रशर प्लांट भी हैं। यहां भी जांच चल रही है। अब तक 30 वाहन भी मिले हैं। इनमें JCB, चैन माउंटेन मशीन, फोर व्हीलर आदि शामिल हैं। लगभग 10 करोड़ की प्रॉपर्टी अभी तक सामने आ चुकी है।
कार्रवाई जारी –
लोकायुक्त SP राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि 4 ठिकानों पर अलग-अलग टीम कार्रवाई कर रही है। प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। कार्रवाई देर तक चल सकती है।
लोकायुक्त रीवा की छापा कार्यवाही
MP CRIME NEWS TODAY दिनांक 31.08.2021 को श्रीमती शुधा सिंह सरपंच ग्राम बैजनाथ तहसील हुजूर जिला रीवा के ग्राम बैजनाथ स्थित आवास एवं रीवा सतना रोड़ शारदापुरम कालोनी स्थित आवास में छापा करवाई की गई ।
अभी तक की कार्यवाही मे आरोपियां के पास ग्राम बैजनाथ स्थित आवास की अनुमानित कीमत 2,00,00,000 रुपए जिसमें शानदार स्वीमिंगपूल गार्डन है एवं शरदापुरम कालोनी स्थित आवास की अनुमानित कीमत 150,00,000 है, आरोपिया के पास 2 क्रेसर मशीन, एक मिक्चर मशीन,एक ब्रिक मशीन व 30 बड़े वाहन जिसमें चेन माउन्ट, जे सी बी, हाइवा, लोडर , ट्रेक्टर, इनोवा, स्कार्पियो, ईंट मशीन आदि जिनकी कीमत लगभग 7 करोड़ है ।
MP CRIME NEWS TODAY आरोपिया के आधिपत्य से 20,00,000 रुपए के सोने चांदी के जेवरात, 12,00,000 जीवन बीमा पॉलिसी व बैंक खाते में जमा तथा 36 भूखंड के दस्तावेज मिले हैं जिनमें से 12 भूखंड की कीमत 80 लाख होना पाई गई है इसी प्रकार मकान इन्वेंटरी 20,00,000 रुपए की व नगद 3,50,000 रूपये पाई गई है | अभी तक की कार्यवाही में कुल 12 करोड़ से अधिक की संपत्ति पाई गई। कार्यवाही जारी है।