News

MP BREAKING :महिला कर्मचारियों को शिवराज ने दी बड़ी सौगात

कहा: राज्य के महिला कर्मचारियों को मिलेंगी अतिरिक्त 7 दिन की छुट्टी

CM SHIVRAJ GIVE BENEFIT TO EMPLOYEES : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्यप्रदेश(madhyapradesh )के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहाँ है की अब महिला सशक्त करने के लिए कई कदम उठा रही है उसी कड़ी में महिला कर्मचारियों कों ये सौगात दी जा रही है।

देर शाम सीएम श‍िवराज(MP CM SHIVRAJ ) ने एकाधिक ट्वीट किए। उन्‍होंने कहा कि उनके जीवन का प्रमुख ध्‍येय माता, बहन और बेटियों का उत्‍थान ही है। उनका मानना है कि नारी शक्ति के सशक्‍तीकरण में ही प्रदेश और देश का उत्‍थान निहित है।

CM SHIVRAJ VISIT IN REWA SIDHI
CM SHIVRAJ VISIT IN REWA SIDHI

सीएम ने कहा कि महिलायें आज हर कार्यक्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर कर चल रही हैं, पर उनपर मातृत्व और घर संभालने की ज़िम्मेदारी भी है। इसलिए हमने तय किया है कि हम सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिवसों का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश (CL) देंगे, जिसे वे अपनी आवश्यकता अनुरूप उपयोग कर सकेंगी।

श‍िवराज ने कहा कि आज महिला दिवस के अवसर पर महिला कर्मचारियों को 7 दिवसों का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देने के साथ बहन-बेटियों के उत्थान हेतु अनेक निर्णय लिये हैं।

कक्षा 10 के बाद उच्‍चतर माध्‍यमिक एवं कॉलेज में बेटियों को वित्‍तीय साक्षरता हेतु पाठ पढ़ाया जायेगा, जो महिला उन्‍मुखी होगा।

उन्‍होंने कहा कि बालिकाओं को स्किल ट्रेनिंग की व्‍यवस्‍था की जायेगी, जिसमें हैंडलूम, कढ़ाई, पारंपरिक लोक कलाओं की ट्रेनिंग सम्मिलित होगी।

राज्य की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा और जॉब फेयर आयोजित किये जायेंगे।

ALSO Rewa Crime :रीवा में बछिया के साथ दुष्कर्म, मामला हुआ दर्ज

Leave a Reply

Related Articles