Moon Hotel Dubai : Moon like hotel in Dubai, the mind will be shocked to hear the cost..
Moon Hotel Dubai : विश्व भर यूनाइटेड अरब अमीरात का का शहर दुबई अपने फेमस टूरिज्म और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए जाना जाता है. यहां के लोग और सरकार बिल्डिंग बनाने और इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए पानी की तरह पैसे को बहाती है.
यहां की सरकार पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तरह-तरह की आलीशान बिल्डिंग बनाती है.
\
उन्हीं लिस्ट में एक और अलीशान बिल्डिंग का नाम जुड़ने जा रहा है वह है मून होटल दुबई.
DUBAI MOON HOTEL , #MOON HOTEL DUBAI PHOTO
आपको बता दें कि दुबई में दुनिया के सात अजूबों का हूबहू रिप्लिका बना हुआ है.
यूएई के पास खुद का ताजमहल है एफिल टावर है स्टैचू आफ यूनिटी है,
बस दुबई के शेख अमीरों के पास खुद का चांदनी था इसलिए वह दुबई वाले अपना पर्सनल मून बना रहे हैं.
गर्लफ्रेंड को घुमा सकते हैं चांद में
सारे लोग अपनी महबूबा या गर्लफ्रेंड को चांद पर ले जाने की जिद को पूरा कर सकते हैं.
बॉलीवुड में एक गाना तू पागल है जो हर एक भारतीय की जुबां पर है…. चांद के पार चलो… दुबई सरकार की इस योजना को अगर पूरा कर लिया जाता है तो निश्चित तौर पर लोग चांद जैसे होटल पर अपनी महबूबा को घूमने ले जा सकते हैं.
45 महीने में तैयार होगा मून होटल
अनुमानों के मुताबिक ए दुबई में जो चांद जैसा दिखाई देने वाला होटल बनेगा उसकी में चाहिए अभी 735 फीट होगी. और इसको बनाने में कंपनी को लगभग 45 महीने का वक्त लगेगा. इसके बाद यह एक पांच सितारा होटल बनकर तैयार हो जाएगा.
सरकार के मुताबिक के अनुमान है कि इस होटल को देखने के लिए हर साल तकरीबन 50 लाख लोग अब दुबई आएंगे.
Dubai Moon Hotel के टॉप फ्लोर में 23 परसेंट में बस नाइट क्लब होगा.
इसके अलावा दुबई के इस नोन होटल में जिम पार्क सिनेमा हॉल गार्डन लग्जरी कमरे होंगे.
दुबई में सरकार का मानना है कि दुबई के मोहन होटल के बन जाने के बाद यहां पर पर्यटक की संख्या में 20% की बढ़ोतरी आएगी.
Dubai moon Hotel Cost : दुबई के इज मून होटल को कनाडा की एक कंपनी बनाएगी जिसकी लागत 5 बिलियन डालर आएगी. आप अगर पहुंच यूनियन डालर का अंदाजा लगाना चाहते हैं तो समझ लीजिए कि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से 4 बिलियन कम. मथुरा 5000 करोड़ डालर बस.
5000 करोड़ डॉलर में यह अलीशान होटल बनकर तैयार होगा.
ALSO READ THIS ARTICLES
Rewa News MP: रीवा में किशोरी का अपहरण कर दरिंदे ने किया हैवानियत, पाँस्को एक्ट में मामला दर्ज
UP News: इटावा जेल में रेप के आरोपी ने काटा अपना गुप्तांग, हालत गंभीर
School Holiday in October : अक्टूबर माह में 14 दिन रहेगी स्कूल में छुट्टी, जानिए डिटेल्स
#MOON HOTEL DUBAI , #DUBAI, #UAE DUBAI, #MOON HOTEL DUBAI RENT, #BEST HOTELS IN DUBAI,