Mauganj news : जेवरात की लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
Mauganj : ज़ेवरात लूट करने वाले दोनों आरोपियों को नईगढ़ी पुलिस ने न्यायालय मऊगंज में पेश किया।
Mauganj news : जेवरात की लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
Mauganj : ज़ेवरात लूट करने वाले दोनों आरोपियों को नईगढ़ी पुलिस ने न्यायालय मऊगंज में पेश किया।
आप को बता दूं कि फरियादी कुसुम कली जैसवाल पति संतोष कुमार जैसवाल निवासी ग्राम पहाड़ी जिला मऊगंज रीवा मध्य प्रदेश ने अपनी बहन एवं बहन के लड़के मदन मोहन के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिनांक 16 मार्च को
शाहपुर दूवी से पहाड़ी जा रही थी की 04 बजे शाम को पनिगवां नदी के पास पहुंचे उसी समय पल्शर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पीछे से गले में पहने हुए सोना का लाकिट छीन कर रफूचक्कर हो गए कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी भागते हुए तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर लिया जो फरियादी कुसुम कली जैसवाल पति संतोष कुमार जैसवाल निवासी ग्राम पंचायत पहाड़ी को दिया। तत्पश्चात फरियादी थाना नईगढ़ी पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 9324 धारा 392,356, i p c ऐक्ट का प्रकरण दर्ज कर दोनों मुजरिम को उनके घर से गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसके बाद पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म कबूल किया और उसी के घर से सोने कि लॉकिट बरामद कर मुजरिम से फिर पूछताछ करने पर एक पल्सर बाइक भी बरामद किया गया।
आरोपियों के नाम
असलम पिता गुलशेर उर्फ गुड्डू निवासी ग्राम पहाड़ी जिला मऊगंज थाना शाहपुर
दूसरा आरोपी
आसिक पिता हारून निवासी ग्राम जिगनां जिला रीवा
जप्त मसरुका – सोने की लाकिट और एक पल्शर मोटरसाइकिल जप्त किया गया है।
अहम भूमिका निभाई है
थाना प्रभारी नईगढ़ी पुलिस बल के साथ
Rewa election 2024 : रीवा, सतना, सीधी लोकसभा में कब होंगी वोटिंग, जान लीजिये