रीवा

Rewa Rojgar Mela News Today : रीवा में लगेगा रोजगार मेला

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में विभिन्न विकासखंड में लगने वाले है आज से रोजगार मेला(Rewa ROJGAR Mela ) 

Rojgar Mela In Rewa Today : चुनावी साल में मध्य प्रदेश सरकार बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने हेतु रोजगार मेले (ROJGAR Mela In Rewa) का आयोजन करा रही है। आपको बता दें कि रीवा जिले में रोजगार मेला विभिन्न विकास खंड में आयोजित किए जाएंगे।

रोजगार मेला के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।

इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरुरत

10 वीं पास मार्कशीट

12 वीं पास मार्कशीट

रोजगार पंजीयन

आधार कार्ड

पैन कार्ड

बैंक अकाउंट नंबर (चयन के बाद )

अन्य आवश्यक दस्तावेज

ज़िला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ये कहा

इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे (CEO Dr Saurabh Sonawane) ने बताया कि विकासखण्ड रीवा तथा रायपुर कर्चुलियान के युवाओं के लिए 19 मार्च को संभागीय आईटीआई रीवा में रोजगार मेला लगेगा।

जानकारी के अनुसार विकासखण्ड हनुमना तथा मऊगंज के युवाओं के लिए 20 मार्च को ग्राम पंचायत भवन देवरा में रोजगार मेला लगाया जाएगा। विकासखण्ड गंगेव तथा सिरमौर के युवाओं के लिए 21 मार्च को बालक हायर सेकण्डरी स्कूल लालगांव में रोजगार मेला लगेगा।

ALSO Rewa Rojgar Mela : रीवा में आज लगेगा रोजगार मेला, 17000 तक वेतनमान

Related Articles