सीधी

Sidhi News :एसडीओपी नीरज नामदेव ने खनिज माफिया और शराब माफियाओं की तोड़ी कमर

रिपोर्ट पुष्पेंद्र विश्वकर्मा संवाददाता सीधी

सीधी(Sidhi News): /नवागत पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के आते ही सीधी पुलिस एक्शन में आ गयी है , इसका परिणाम कुसमी पुलिस अनुभाग में लगातार देखने को मिल रहा है,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी के मार्गदर्शन में 07 फरवरी को एसडीओपी कुसमी का चार्ज लेते ही डीएसपी नीरज नामदेव ने कुसमी अनुभाग में अवैध उत्खनन ,शराब माफियाओं की कमर तोड़ कर रख दी है,

लगातार अवैध शराब,अवैध रेत उत्खनन ,मादक पदार्थो के सौदागरों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाहियां जारी है साथ ही स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियों की भी धरपकड़ तेज हो गयी है।
गौरतलब है कि नीरज नामदेव के चार्ज लेते ही थाना मझौली अंतर्गत दिनांक 09.02.22 को 5 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब,दिनांक10.02.2022 को 6 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब, दिनांक 12.02.2022 को 04 पृथक-पृथक प्रकरणों में

कुल 72 पाव प्लेन देशी मदिरा ,दिनांक 13.02.2022 को 5 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब ,दिनांक 14.02.2022 को 5 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब जब्त कर कार्यवाही की गयी,साथ ही 800 ग्राम गांजा जब्त कर मादक पदार्थ बेचने वालो पर कार्यवाही की गयी।थाना कुसमी में दिनांक 10.02.2022 को 21 पाव देशी प्लेन मदिरा,दिनांक 11.02.2022 को अवैध रेत का का परिवहन करते पाये जाने पर 03 ट्रेक्टर जब्त कर कार्यवाही की गयी,दिनांक 13.02.2022 को अवैध रेत का का परिवहन

करते पाये जाने पर 01 ट्रेक्टर जब्त कर कार्यवाही की गयी,दिनांक 15.02.2022 को 90 पाव देशी प्लेन मदिरा जब्त कर कार्यवाही की गयी, थाना कुसमी के अपराध क्रमांक 98/19 की आरोपिया स्थायी वारंटी कुसमकली बैगा (परिवर्तित नाम),अपराध क्रमांक 59/15 के आरोपी स्थायी वारंटी दलवीर बैगा एवं अपराध क्रमांक 08/17 के स्थायी वारंटी लखपति बैगा (कुल 03 स्थायी वारंटी) को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।

इसके साथ ही टिकरी तिराहे पर बेतरतीब खड़े भारी वाहनों पर भी कार्यवाही की गयी। नीरज नामदेव द्वारा निर्देशित अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाहियों से खनिज माफिया,शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। नीरज नामदेव को तत्काल एक्शन लेने वाले अधिकारियों में गिना जाता है।


नीरज नामदेव इससे पूर्व चुरहट एसडीओपी के तौर पर चार माह के छोटे से कार्यकाल में जिले में अपनी अभूतपूर्व छाप छोड़ गये थे। नीरज नामदेव ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गयी है कि उनके अनुभाग में जीरो टॉलरेन्स की नीति रहेगी तथा आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही जारी रहेंगी MP REWA : रीवा इंजिनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स ने बनाई अनोखी गाड़ी, देश विदेश के लोग हैरान

Leave a Reply

Related Articles