रीवा, थाना शाहपुर पुलिस के द्वारा अवैध डीजल परिवहन के विरुद्ध की गई कार्यवाही
Rewa News : श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री नवनीत भसींन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री शिवकुमार वर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एस, डि, ओ, पी, महोदय मऊगंज श्री शैलेन्द्र शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर दीपक तिवारी ने अवैधानिक डीजल परिवहन के विरुद्ध की गई कार्यवाही हमराह स्टाप के साथ
मामले का संक्षिप्त विवरण।।।
दिनांक,,,11,02,2022,,मुखविर सूचना पर मिली जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश में पी,कप बाहन क्रमांक,,एम,पी,17जी,3413काफी मात्रा में डीज़ल लेकर खटखरी तरफ़ आ रहा है
उक्त कार्य वाही में थाना प्रभारी शाहपुर दीपक तिवारी सउनि पवन अवस्थी हमराह स्टाप के जरिए पी कप बाहन क्रमांक एम पी सत्रह जी 3431, में डीज़ल काफी मात्रा में पाया गया है बाहन चालक से पूछ ताछ करने पर बताया गया कि हमारे पास कोई आदेश नहीं है चालक, राजपाल सिंह पिता राज करण सिंह निवासी ग्राम दामोदर गढ़ थाना मऊगंज पीकप में लगे टेंकर में,1904,,लीटर डीजल को जप्त किया है अपराध क्रमांक 21/22 धारा,285 भादि 3,7ईसी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
जप्त मसरुका,,,
एक अद पीकप बाहन क्रमांक एम, पी 17, जी 3413
1904,82,,,लीटर अवैध डीज़ल कीमत,,167319,39रुपए
नाम पता आरोपी।।।
राजपाल सिंह पिता राज करण सिंह निवासी ग्राम दामोदर गढ़ थाना मऊगंज जिला रीवा मध्यप्रदेश
संवाद दाता मो, रफीक
महत्वपूर्ण भूमिका।।।
उक्त कार्य वाही में थाना प्रभारी शाहपुर दीपक तिवारी सउनि पवन अवस्थी विजय सिंह
कमलेश परमार आर विबेक यादौ की सराहनीय भूमिका रही Rewa:होटल में प्रेमिका से दुष्कर्म कर वीडियो कर दिया सोशल मीडिया में वायरल