………..जय श्री कृष्ण……
रीवा (Rewa News ): सिद्ध श्री चिरहुला नाथ मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण के चतुर्थ दिवस कथा व्यास परम पूज्य पंडित बाला व्यंकटेश शास्त्री जी ने बताया कि भगवान अपने भक्तों का कल्याण करने के लिए अनेक रूप में प्रकट हुए हैं.
MP REWA NEWS TODAY : शास्त्री जी ने गज और ग्राह के प्रसंग को सुनाते हुए बताया कि गजेंद्र नाम का हाथी त्रिकूट नाम के पर्वत के बीच सरोवर में अपने बच्चों को जल पिलाने के लिए गया तो ग्राह उसका पैर पकड़ लिया तब गज ने अपने परिवार वालों को पुकारा लेकिन कोई साथ नहीं दिया अंत में भगवान को पुकारा और भगवान प्रकट होकर उसका कल्याण किये इसके बाद शास्त्री जी ने समुद्र मंथन का प्रसंग भगवान वामन का चरित्र बड़े ही विस्तार से समझाएं.
MADHYA PRADESH NEWS REWA देवताओं के अनुग्रह पर भगवान नारायण कर्दम देवहूति के यहां भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि के दिन वामन अंगुल का स्वरूप धारण कर प्रगट हो गए राजा बलि की यज्ञशाला में पहुंचकर तीन पैर पृथ्वी की याचना कर राजा बलि का कल्याण किए सुतल लोक का राजा बना दिए एवं देवताओं को स्वर्ग लोक प्रदान किए उसके बाद शास्त्री जी ने भगवान श्री राम जी के प्राकट्य उत्सव की कथा श्रवण कराएं जब चारों तरफ राक्षसों का अत्याचार बढ़ गया.
MP : तब भगवान अपने आप मैं चार स्वरूप बनाकर महाराज दशरथ जी के यहां राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न जी के रूप में प्रकट हुए देवताओं का अनुग्रह पूर्ण कर राक्षसों का अंत किए एवं अनेक प्रकार की लीला संपन्न कर अपने धाम को प्रस्थान किये इसके
उपरांत भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव झांकी के माध्यम से बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सभी श्रोता गण भजनों की धुन में झूमते हुए नजर आए आर्गन के माध्यम से अशोक मिश्रा जी ने अपने भजन की स्वर लहरियों से सभी श्रोताओं को झुमा दिए.
साथ में देवेश श्रोत्रि जी ने तबल के माध्यम से बहुत ही सुंदर साथ दिया इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री राजेंद्र शुक्ल जी श्री चिराहुला नाथ जी के प्रमुख सेवक गोकर्ण स्वामी राजीव तिवारी टोनी
महाराज शत्रुघ्न शुक्ला जी बृजेंद्र शुक्ला शिव कांत द्विवेदी विकास पांडे अनुराग पांडे श्री त्रिगुणी नारायण पांडे सुरेश दुबे इंद्रमणि शुक्ला दिवाकर मिश्रा आचार्य कृष्ण कांत द्विवेदी एवं काफी संख्या में भक्तों ने भाव विभोर होकर कथा श्रवण किए.
ALSO mp rewa :बजरंग दल के कार्य कर्ता ओं द्वारा किया गया चका जाम
#mprewa