राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय

Shinzo Abe Death News: शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या, भाषण के दौरान पूर्व जापानी पीएम पर हुआ था हमला (安倍晋三アタックビデオ) 安倍晋三が射殺され、元日本の首相が演説中に攻撃された

Shinzo Abe Death News: Shinzo Abe shot dead, former Japanese PM was attacked during speech

हमलावरों ने पत्रकार बनकर सभा में पहुँच कैमरा नुमा बंदूक से जापानी पीएम को गोलियों से भूना, 安倍晋三アタックビデオ

Shinzo Abe Died news update In Hindi : जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Japani Ex PM Shinzo Abe Died ) का शुक्रवार को निधन हो गया। आबे पर आज सुबह ही हमला हुआ था। यह हमला उस वक्त हुआ जब नारा शहर में शिंजो आबे भाषण दे रहे थे। हमलावर ने पीछे से उन पर दो गोलियां दागीं, जिसके बाद शिंजो आबे जमीन पर गिर पड़े और उनके शरीर से खून बहता दिखाई दिया.

भारत में कल राष्ट्रीय शोक

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि शिंजो आबे के प्रति हमारे दिल में गहरा सम्मान है, इसलिए कल भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक रहेगा। आपको बता दें कि पीएम मोदी और शिंजो आबे लंबे अरसे से एक दूसरे के काफी घनिष्ठ मित्र रहे हैं,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात के मुख्यमंत्री काल के दौरान से शिंजो आबे से लगातार संपर्क में थे.

Who Killed Shinzo Abe:

जापान पुलिस ने पूर्व पीएम Shinzo Abe पर हमला करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है, उसने आबे की हत्या क्यों की? किसने कहने पर की? इस मामले में हमलावर से पूछताछ की जा रही है. जापानी मिडिया के अनुसार शिंजो आबे पर शॉटगन से हमला किया गया है. Shinzo Abe की हत्या करने वाले हमलावर ने ऐसी शॉटगन से गोली चलाई है.

जो दिखने में बिलकुल कैमरा जैसी लगती है. इसी लिए उनके सुरक्षा कर्मियों ने भी इसपर ध्यान नहीं दिया, क्योंकि उनपर गोली चलाने वाला पत्रकार बनकर सभा में पहुंचा था. Tetsuya Yamagami नाम के हमलावर को उसी वक़्त सुरक्षा गार्ड्स ने पकड़ लिया था. Tetsuya Yamagami ने ही शिंजो आबे की हत्या की है. अब जापान की डिफेंस मिनिस्ट्री जांच-पड़ताल में जुट गई है. पता चला है कि Tetsuya Yamagami नामक हत्यारा 41 साल का है और MSDF (Japan Maritime Self-Defense Force) के लिए 2005 तक काम करता था.

कई बार भारत दौरे पर आए शिंजो आबे

आपको बता दें कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो अबे (Shinzo Abe Death News ) अपने कार्यकाल के दौरान सबसे ज्यादा भारत दौरे पर आए,

शनिवार वह वाराणसी के गंगा घाट में आरती करते हुए नजर आए थे. जापान भारत के पक्ष में हमेशा चीन के खिलाफ आक्रामक रहते थे.

6 घंटे तक चला जिंदगी और मौत से संघर्ष

आपको बता दें कि शिंजो आबे (Shinzo Abe News ) को गोली लगने के बाद 15 मिनट बाद एंबुलेंस पहुंची. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

बताया गया कि शिंजो अबे (Shinzo Abe Death News ) को एयर हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया था.

जहां पर डाक्टरों ने 6 घंटे तक लगातार शिंजो आबे (Shinzo Abe Death ) को बचाने की कोशिश किया, लेकिन जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो अबे (Shinzo Abe ) को बचाया नहीं जा सका.

Leave a Reply

Related Articles