Gold Rate Today: Gold fell flat, the price went below 50 thousand
आगामी त्योहारों के मद्देनज़र सस्ता हो रहा है सोना
Gold Rate (Price) Today 2022: भारतीय बाजार में सोने की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है, आगामी त्योहारों के मद्देनज़र भारत बाजार में सोने की कीमत में 5-6 हजार रूपये तक की गिरावट दर्ज की गयी है.
आज क्या है सोने की कीमत
भारतीय बाजार में आज 10 ग्राम 24 Carat Gold की कीमत 170 रुपये की गिरावट के बाद 49,960 रुपये हो गई है। यही हाल चांदी का भी है। चांदी 600 रुपये सस्ता होकर 56,600 रुपये प्रति किलो पर बिजनेस कर रहा है।
चेन्नई में सोने की कीमत
वहीं चेन्नई में 50,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोना आज कारोबार कर रहा है। मुंबई और दिल्ली में एक किलो चांदी की कीमत 56,600 रुपये है। यही हाल कोलकाता, जयपुर, पुणे, अहमदाबाद, पटना और लखनऊ का भी है। हालांकि चेन्नई में 61,800 रुपये प्रति किलो के भाव पर चांदी कारोबार कर रही है।
भारत के स्वर्ण भंडार में भी भारी गिरावट
देश का विदेशी मुद्रा भंडार नौ सितंबर को समाप्त सप्ताह में 2.23 अरब डॉलर घटकर 550.87 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 7.94 अरब डॉलर घटकर 553.10 अरब डॉलर रहा था।
सोने का रिजर्व घटा और डॉलर हुआ मज़बूत
भारतीय रूपए में इस समय बेतहाशा गिरावट दर्ज की गयी है.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रूपये में 81.10 रूपये की सर्वकालिक गिरावट दर्ज की गयी है.
सोना खरीदने का है बेहतर मौका
अगर आप भी इन त्योहारों में सोना खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए बेहतर मौका हो सकता है.
दीपावली में करें सोने में निवेश
अगर आप भी दीपावली में अपने पैसों का उपयोग यानि निवेश करना चाहते है तो सोने (Gold) में जरूर निवेश करें.
सोने (Invest in Gold) में निवेश करना शुभ माना जाता है, इसके अलावा इससे लक्ष्मी माँ भी प्रसन्न होती है.
#Gold rate today, #Gold price, #invest in Gold