रीवाविंध्यशहडोलशाहडोलसतनासिंगरौलीसीधी

रीवा में कांग्रेस के बाबा होंगे अगले महापौर, एग्जिट पोल में दावा Rewa Mayor Election 2022 Results Exit Poll

Congress' Baba will be next Mayor in Rewa, Exit Poll Claims Rewa Mayor Election 2022 Results
Rewa Mayor Election 2022 Results UPDATE In exit poll

FOR RESULT CLICK BELOW

 MP Nikay Chunav Result 2022 Live : रीवा में कांग्रेस 6000 वोटो से आगे, बीजेपी की झटका


Exit पोल में किया गया है दावा, 3 हजार से अधिक वोटो से जीत दर्ज करेंगे कोंग्रेस के अजय मिश्र “बाबा

रीवा महापौर रिजल्ट देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

MP Nikay Chunav Result 2022 Live : रीवा में कांग्रेस 11,000 वोटो से आगे, बीजेपी की झटका click here

Mayor Of Rewa Election Result Live 2022 Exit Poll : रीवा में निकाय चुनाव की मतगणना 20 तारीख को होगी, जिसके बाद साफ होगा कि महापौर भाजपा का होगा या कांग्रेस का.

लेकिन उसके पहले एक स्थानीय न्यूज़ चैनल के हवाले से किए गए
रीवा के सभी 45 वार्डों में एग्जिट पोल के रिजल्ट ने बीजेपी नेताओं की नींद ही उड़ा दी है.

Rewa Exit Poll 2022 Mayor Result

सूत्रों के मुताबिक चैनल के तरफ से 45 वार्डों में लगभग 12 सौ लोगों से एग्जिट पोल के लिए सैंपल लिया गया

जिसमें चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं, एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा तीन हजार से ज्यादा वोटों से रीवा में महापौर की कुर्सी पर काबिज होने वाले है.

रीवा में इस बार महापौर पद की दौड़ में कांग्रेस सबसे आगे रही है, और बीजेपी को अपनी हार का अंदेशा था, यही वजह है कि मुख्यमंत्री 4 दिन में 2 बार रीवा का दौरा कर

बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश किया, लेकिन बात नहीं बनी.

सर्वे में दावा किया गया है कि रीवा में ब्राह्मण वर्ग ने इस बार कांग्रेस को वोट दिया है.
वही इन खबरों के बाद बीजेपी ने कहा है कि बीजेपी का साइलेंट वोटर है, और रीवा से बीजेपी ही महापौर की कुर्सी पर काबिज होगी.

Rewa Mayor Election 2022 exit Poll

Congress : 46% vote share

BJP : 42% VOTE share

AAP: 7% Vote Share

Other : 5% vote Share

रीवा एग्जिट पोल 45 पार्षद 2022 जनमत से मिले रुझानों के अनुसार,,, (Rewa Exit Poll 2022 Downl;oad)

  • वार्ड नंबर 1 बीजेपी
  • वार्ड नंबर 2 कांग्रेश
  • वार्ड नंबर 3 कांग्रेस
  • वार्ड नंबर 4 कांग्रेश
  • वार्ड नंबर 5 बीजेपी
  • वार्ड नंबर 6 कांग्रेस
  • वार्ड नंबर 7 बीजेपी
  • वार्ड नंबर 8 कांग्रेश
  • वार्ड नंबर 9 बीजेपी
  • वार्ड नंबर 10 आप
  • वार्ड नंबर 11 बीजेपी
  • वार्ड नंबर 12 कांग्रेस
  • वार्ड नंबर 13 टक्कर बीजेपी/कांग्रेश/निर्दलीय
  • वार्ड नंबर 14 कांग्रेस
  • वार्ड नंबर 15 टक्कर बीजेपी/कांग्रेश/निर्दलीय
  • वार्ड नंबर 16 कांग्रेस
  • वार्ड नंबर 17 टक्कर कॉन्ग्रेस/ बीजेपी
  • वार्ड नंबर 18 टक्कर कांग्रेस/ बीजेपी
  • वार्ड नंबर 19 टक्कर बीजेपी/कांग्रेश/निर्दलीय
  • वार्ड नंबर 20 कांग्रेश
  • वार्ड नंबर 21 टक्कर कांग्रेस/निर्दलीय
  • वार्ड नंबर 22 टक्कर त्रिकोणीय
  • वार्ड नंबर 23 बीजेपी
  • वार्ड नंबर 24 बीजेपी
  • वार्ड नंबर 25 कॉन्ग्रेश
  • वार्ड नंबर 26 कॉन्ग्रेश
  • वार्ड नंबर 27 बीजेपी
  • वार्ड नंबर 28 टक्कर कांग्रेश/निर्दलीय
  • वार्ड नंबर 29 बीजेपी
  • वार्ड नंबर 30 निर्दलीय
  • वार्ड नंबर 31 कांग्रेश
  • वार्ड नंबर 32 बीजेपी
  • वार्ड नंबर 33 कांग्रेश
  • वार्ड नंबर 34 कांग्रेश
  • वार्ड नंबर 35 निर्दलीय
  • वार्ड नंबर 36 बीजेपी
  • वार्ड नंबर 37 बीजेपी
  • वार्ड नंबर 38 कांग्रेश
  • वार्ड नंबर 39 टक्कर बीजेपी/कांग्रेस
  • वार्ड नंबर 40 कांग्रेश
  • वार्ड नंबर 41 बीजेपी
  • वार्ड नंबर 42 निर्दलीय
  • वार्ड नंबर 43 कॉन्ग्रेस
  • वार्ड नंबर 44 बीजेपी
  • वार्ड नंबर 45 टक्कर बीजेपी/ कांग्रेस

रीवा के महापौर पद पर 24 साल से भाजपा का कब्जा है। इस बार कांग्रेस ने जमीनी कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाकर भाजपा के सामने अच्छी चुनौती पेश की है। इस वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर हर छोटे-बड़े नेता को रीवा में काफी मशक्कत करनी पड़ी है। मुख्यमंत्री तो चार दिन में दो बार रीवा पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।

रीवा से कांग्रेस ने अजय मिश्रा बाबा को महापौर पद का उम्मीदवार बनाया है। मिश्रा लगातार तीन बार पार्षद रहे है। पहली बार वर्ष 1999 में वार्ड क्रमांक 17 से, दूसरी बार 2009 में वार्ड क्रमांक 19 और तीसरी बार वर्ष 2014 में वार्ड क्रमांक 17 से चुने गए थे। 2014 में तो अजय मिश्रा ने नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई थी। उन्हें जमीनी कार्यकर्ता के तौर पर देखा जा रहा है।

अजय मिश्रा का मुकाबला भाजपा के प्रबोध व्यास से हैं, जिनके पास संगठन में लंबे समय तक काम करने का अनुभव है। भाजपा में छोटे से लेकर बड़े तक कई जिम्मेदारी निभा चुके प्रबोध भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। वे नगर अध्यक्ष से लेकर महामंत्री सहित संगठन के कई पदों पर रह चुके हैं। वे निर्विवाद चेहरा हैं। इसी वजह से मुख्यमंत्री से लेकर तमाम नेता उनके लिए सक्रिय हैं।

भाजपा के प्रबोध व्यास के सामने अजय मिश्रा के साथ ही आम आदमी पार्टी के दीपक सिंह, बहुजन समाज पार्टी के जय प्रकाश, समाजवादी पार्टी के चिकित्सामणि गुप्ता से भी चुनौती है। यह भी कुछ पॉकेट्स में वोट काटकर परेशानी का सबब बन सकते हैं। कुल मिलाकर रीवा में महापौर के लिए 13 प्रत्याशी मैदान में हैं।

62.77% हुई थी वोटिंग


रीवा में 13 जुलाई को मतदान हुआ और रीवा नगर निगम चुनाव में कुल 62.07 फीसदी लोगों ने मतदान किया। रीवा में नौ नगर परिषदें भी हैं, जिनमें गोविंदगढ़, गुढ़, सिरमौर, बैकुंठपुर, त्योंथर, मनगवां, सेमरिया, चाकघाट व डभौरा नगर परिषद शामिल है। रीवा के महापौर पद के लिए 13 प्रत्याशी हैं। नगर निगम के अंतर्गत आने वाले 45 वार्डों में कुल 217 पार्षद उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनके अलावा जिले की नौ नगर परिषदों में 15-15 वार्ड हैं। कुल 180 वार्डों में पार्षद पद के लिए 838 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

रीवा में महापौर पद का इतिहास


रीवा में 1995 में पहली बार नगर निगम के चुनाव हुए। तब पार्षदों ने कांग्रेस के अमीरुल्ला खान को पहला महापौर चुना। वे 1997 तक इस कुर्सी पर रहे। इसके बाद कांग्रेस की सावित्री पांडेय कुछ समय के लिए और फिर कमलजीत सिंह डंग शासन से मनोनीत महापौर रहे। 1998 में भाजपा के राजेंद्र ताम्रकार को पहली बार जनता ने सीधे महापौर चुना। उनके बाद 1999 में आशा सिंह, 2005 में वीरेंद्र गुप्ता, 2010 में शिवेंद्र सिंह पटेल और 2015 में ममता गुप्ता ने महापौर का चुनाव जीता। यानी 1998 से जनता महापौर चुन रही है और हर बार भाजपा का ही महापौर बना है।

(Note : एग्जिट पोल के आँकड़े विंध्या 24 न्यूज़ नेटवर्क द्वारा मतगणना के दिन लिए गए सैंपल के आधार पर तैयार किये गए है.)

ALSO READ THIS ARTICLES

MP Nikay Chunav Result 2022 Live : रीवा में कांग्रेस 6000 वोटो से आगे, बीजेपी की झटका

Satna News : भाभी से प्रेम सम्बन्ध बनाने इश्कबाज देवर ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

NEET परीक्षा में छात्राओं के ब्रा और अंडरवियर उतारकर ली गई तलाशी

OMG : महिलाओं की तरह पुरुषों को आने लगे है पीरियड, जानिए पुरुष पीरियड के लक्षण

Leave a Reply

Related Articles