News

Dream 11 Scam: रीवा के युवक को dream 11 में लगा 6 करोड़ का चूना , युवक पहुंचा कोर्ट!

Dream 11 Scam: रीवा के युवक को dream 11 में लगा 6 करोड़ का चूना , युवक पहुंचा कोर्ट!

Ind Vs SA मैच में युवक ने लगाया था Dream 11 में पैसा

Dream 11 Scam 2022: अगर आप dream11 में पैसा लगा कर करोड़ों रुपए जीतने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि dream11app में इन दिनों गजब का scam चल रहा है,
जिस की खबरें आए दिन सोशल मीडिया में बनी रहती है.
ताजा मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले से प्रकाश में आया है. जहां dream11 ने युवक के करोड़ों रुपए जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया है.


आपको बता दें कि युवक ने
बीते दिनों इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच में लगभग 15 टीम बनाकर dream11 में पैसा लगाया हुआ था। जहां पर dream11 app पर युवक के साथ धोखाधड़ी की गई है.

ALSO READ THIS ARTICLES

Dream 11 में 2 करोड़ जीतने वाले राहुल ने बताया कैसे बनाये Dream 11 पर अपनी टीम/

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला रीवा जिला के निवासी ओ पी मिश्रा (उम्र 35 वर्ष ) का बताया जा रहा है.

बीते 9 जून को इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच में युवक ने
dream11 एप पर करोड़ों रुपए जीतने के लिए रिसर्च करके 15 टीम बनाकर लगाया हुआ था.

आपको बता दें कि dream11 पर करोड़ों लोग app में संचालित किए जा रहे कंटेस्ट में एंट्री फीस देकर मैच खेलते हैं,
जहां पर नियमानुसार सर्वाधिक पॉइंट मिलने वाले व्यक्ति को करोड़ों रुपए का इनाम दिया जाता है.

हर व्यक्ति को अपनी एक टीम बनानी होती है,
व्यक्ति को एंट्री फीस अदा करने पर 100 क्रेडिट पॉइंट मिलते हैं,
जिसके बाद वह कंटेस्ट में अपनी टीम बनाता है..

क्योंकि मैच में टीम बनाते समय यह निश्चित नहीं रहता है कि जिस प्लेयर तो सेलेक्ट कर रहे हैं, वह मैच में खेलेगा ही.

हर मैच में अमूमन दो से तीन खिलाड़ी अंडर 11 में नहीं आ पाते हैं, जिसके बाद मैच शुरू होने के पहले हर व्यक्ति अपनी टीम एडिट करके ना खेलने वाले प्लेयर को बाहर का रास्ता दिखा कर अंडर 11 के प्लेयर को सेलेक्ट करता है..

क्योंकि dream11 पर सर्वाधिक पॉइंट्स स्कोर मिलने पर ही व्यक्ति करोड़ों रुपए की dream11 द्वारा प्रदान की जाने वाली इनामी धनराशि को जीत पाता है,

ऐसे में जरूरी होता है कि dream11 पर बनी टीम के सभी खिलाड़ी अंडर 11 में सिलेक्ट हो,

ऐसा नहीं होने पर dream11 द्वारा एडिट करने का ऑप्शन दिया जाता है,

जिसके द्वारा व्यक्ति ना खेलने वाले खिलाड़ी को बाहर कर अंडर 11 वाले खिलाड़ी को सेलेक्ट करता है.

रीवा निवासी युवक ने बताया कि


हमने मैच में 15 टीम लगाई हुई थी, इसमें से एक मैच की इनामी धनराशि 6 करोड़ रुपए की थी,

मैंने कई बार ना खेलने वाले खिलाड़ियों को बाहर करने के लिए dream11 एप पर कांटेस्ट में एडिट करने की कोशिश किया.
लेकिन dream11 एप में मैं एडिट नहीं कर पाया,
जिसकी वजह से स्कोर कम होने के कारण मैं 6 करोड़ की धनराशि जीतने के लिए जरूरी स्कोर में पीछे रह गया.

युवक ने बताया कि यह पहली बार नहीं हुआ है
जब हम एक या दो टीम लगाते हैं, तो उस पर जीतने की संभावना कम होती है, और dream11 पर एडिट करने का मौका दिया जाता है.

लेकिन जैसे ही 10 से 15 टीम मैच में लगा कर पार्टिसिपेट करता हूं, dream11 पर एडिट करने का मौका नहीं दिया जाता है.

जिसका पूरा वीडियो रिकॉर्ड
सबूत के तौर पर हमारे पास मौजूद है.

युवक ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी हेतु मैंने dream11 की टीम से संपर्क किया, लेकिन मन मुताबिक जवाब नहीं दिया गया, न ही मेरे पैसे रिफंड किए गए.

युवक ने बताया कि dream11 की तकनीकी गड़बड़ी को सुधारने के लिए और अपने पैसे रिफंड करवाने हेतु मैं जल्द ही कोर्ट में आवेदन करने वाला हूं. जहां से मुझे न्याय मिलने की उम्मीद है.

अगर 9 जून को मुझे टीम में एडिट करने का मौका दिया जाता, तो मैं आज 6 करोड़ रुपए की धनराशि जीत चुका होता.

युवक ने आरोप लगाया है कि dream11 पर जानबूझकर ऐसी गड़बड़ियां पैदा की जाती, जिससे ज्यादा टीम लगाने वाले लोगों को एडिट करने का मौका नहीं मिल पाता,
और करोड़ों रुपए की धनराशि जीतने से वंचित रह जाते हैं.

क्या कहा dream11 की टीम ने

हमने ड्रीम इलेवन की टीम से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनके द्वारा कोई रिस्पांस नहीं दिया गया.

इस आर्टिकल को भी पढ़े

Dream 11 में 2 करोड़ जीतने वाले राहुल ने बताया कैसे बनाये Dream 11 पर अपनी टीम/

आप इस आर्टिकल को इंग्लिश में भी पढ़ सकते है

Dream 11 Scam: Rewa’s youth lost 10 crores in dream 11, youth reached court

Young man invested money in Dream 11 in Ind Vs SA match

Dream 11 Scam 2022: If you are thinking of winning crores of rupees by investing money in dream11 then be careful, because these days amazing scam is going on in dream11app,
The news of which remains in the social media every day.
The latest case has come to light from Rewa district of Madhya Pradesh. Where dream11 has shattered the young man’s dream of winning crores of rupees.
tell you that the young man
Recently, money was invested in dream11 by making about 15 teams in India vs South Africa match. Where the youth has been cheated on the dream11 app.

what is the whole matter

The whole matter is being told of Om Prakash Mishra (age 35 years) resident of Rathara in Rewa district.

In the India vs South Africa match on 9th June, the young man
To win crores of rupees on the dream11 app, 15 teams were formed after doing research.

Let us tell you that crores of people play matches on dream11 by paying entry fees in the contests being conducted in the app.
Where according to the rules, the person who gets the most points is given a reward of crores of rupees.

Everyone has to make his own team,
Individual gets 100 credit points on payment of entry fee,
After which he makes his team in the contest.

Because while making a team in the match, it is not certain that the player who is selecting, will play in the match.

Usually two to three players are not able to come in under 11 in every match, after which before the start of the match, every person edits his team and selects the player of under 11 by showing the player the way out.

Because only after getting the highest points score on dream11, a person can win the prize money of crores of rupees provided by dream11,

In such a situation it is necessary that all the players of the team made on dream11 should be selected in Under 11,

If this is not the case, the option to edit is given by dream11,

By which the person selects the player who is under 11 by taking out the player who does not play.

Rewa resident youth told that
We had 15 teams in the match, out of which the prize money of one match was Rs 6 crores.

I tried editing in the contest on the dream11 app to exclude the players who did not play many times.
But I could not edit in dream11 app,
Due to which I fell behind in the required score to win the amount of 6 crores due to low score.

The young man told that this is not the first time
When we put one or two teams, the chances of winning on that are less, and given a chance to edit on dream11.

But as soon as I participate in 10 to 15 team matches, I am not given a chance to edit on dream11.

Whose full video record
We have it as evidence.

The young man told that I contacted the team of dream11 for technical error, but the desired answer was not given, nor was my money refunded.

The young man told that I am going to apply in court soon to rectify the technical glitch of dream11 and to get my money refunded. From where I hope to get justice.

Had I been given a chance to edit in the team on June 9, I would have won Rs 6 crore today.

The youth has alleged that such disturbances were deliberately created on dream11, due to which people who put more teams do not get a chance to edit,
And are deprived of winning crores of rupees.

What did the team of dream11 say?

We tried contacting the Dream XI team but did not get revert.

Leave a Reply

Related Articles