संवाददाता : मोहम्मद रफीक
रीवा ।
MP REWA LIVE NEWS : यह मामला रीवा जिले के नईगढ़ी का है। जहाँ निखिल गुप्ता पिता शत्रुघ्न गुप्ता निवासी नईगढ़ी वार्ड क्रमांक 10, जिला रीवा मध्यप्रदेश का निवासी है। जिसकी उम्र 16, वर्ष है । बताया जा रहा है कि निखिल गुप्ता आज दिनांक
19/03/2021 को समय 5 बजे पैसा देने के लिए रज्जन वर्मा की दुकान पर गया था। जहाँ उसी समय नईगढ़ी थाने में पदस्थ आरक्षक संजय बागरी आया। जो शराब के नशे में धुत्त था और मेरा मोबाइल छीन लिया । जब मैनें मोबाइल माँगा तो मुझे गंन्दी
TODAY REWA NEWS : गंन्दी मां बहन की गालियां देते हुए मुझसे मारपीट करने लगा।जब हम वहां से भागने का प्रयास किए तो पुलिस कर्मी संजय बागरी ने पीसी हुई मिर्ची दुकान से लेकर निखिल गुप्ता की आंखों में डाल दिया।
जिसकी सूचना थाना प्रभारी नईगढ़ी को देकर पीड़ित निखिल गुप्ता अपने इलाज के लिए चला गया है । वहीं लोगों का कहना है। कि अगर इसी तरह पुलिसकर्मी ही आंखों में मिर्च पाउडर
डालेगें तो आम जनता की रक्षा करने क्या स्वर्ग से ब्रम्हा जी आयेगें। अगर ऐसा नहीं है तो जिला प्रशासन द्वारा इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर पुलिस कर्मी के खिलाफ शख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।
ALSO READ
Rewa News:जयपाल मुंडा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट गौरी में खेला गया फाइनल मैच
#REWA, #MP REWA LIVE