
Rewa News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक ओर जहां सीएम राईस स्कूल खोल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्हीं के प्रदेश में ऐसे स्कूल हैं जहां पर बच्चों की जिंदगीया सुरक्षित नहीं है।ताजा मामला रीवा जिले के हनुमना तहसील अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पतुलखी में देखने को मिला है.
जहां पर विद्यालय की रेलिंग टूटने से कुछ बच्चों को चोट आ गई वहीं जब बच्चों को चोट आई तो विद्यालय के शिक्षक विद्यालय में ही बैठे हुए थे आनन-फानन में कुछ बच्चों के द्वारा परिजनों को जानकारी दी गई और जब परिजन विद्यालय पहुंचे तो बच्चों का इलाज करवाएं। पतुलखी मे विद्यालय प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली है ऐसी लापरवाहीयों के कारण आए दिन बड़ी घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं।
हालांकि इस संबंध में जब हनुमना एसडीएम से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि स्कूल की रेलिंग नहीं टूटी हुई थी बच्चे खेल रहे थे इस दौरान उन्हें चोट आ गई वह आगे की जांच करवाएंगे और जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी जबकि बच्चों के द्वारा साफ तौर पर बताया जा रहा है कि रेलिंग टूटने की वजह से ऐसी घटना घटित हुई है। Rewa:होटल में प्रेमिका से दुष्कर्म कर वीडियो कर दिया सोशल मीडिया में वायरल