संवाददाता : मोहम्मद रफीक
मनगवां, रीवा।
REWA NEWS TODAY MP: कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ते प्रभाव के कारण नगर परिषद मनगवां अंतर्गत एवं लगे हुए क्षेत्रों से बड़ी दुखद खबर आ रही थी लगभग 10 दिनों के भीतर 25 से 30 मौत हुई उसका सबसे बड़ा कारण यह भी रहा कि हमारे यहां आस-पास कोविड-19 कोई भी जांच केंद्र नहीं था
REWA: मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा मैं करोना वालंटियर द्वारा समाज मैं बढ़ रहे महामारी की चिंता सताने लगी और लोगों ने आवाज बुलंद किया शासन और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया सीएमएचओ डॉ एम एल गुप्ता रीवा एवं जिला प्रशासन कलेक्टर रीवा डॉक्टर इलैयाराजा ट्री के प्रयास के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनगवां में 10 मई 2021 से कोविड-19 की जांच प्रारंभ हो गई है ,
जांच में पहले दिन 5 पॉजिटिव केस मिले और दूसरे दिन भी 5 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें प्रत्येक दिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक ही जांच हो पाएगी और 1 दिन में केवल 25 लोगों की जांच होना तय है ।
थोड़ा सा दुखद 20 %कोविड-19 पॉजिटिव –
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनगवां में प्रथम दिन एवं दूसरे दिन कोविड-19 की जांच की गई 25 लोगों की जांच में 20%मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं शरण द्विवेदी, प्रेमवती पटेल ,पूजा पटेल, शकुंतला पटेल, बुद्ध सेन गौतम, इस तरह से अगर प्रत्येक दिन जांच कराने के लिए मनगवां नगर से एवं आसपास के गांवों से लोग समय से आते रहे तो बहुत सी बीमारियों को हम कंट्रोल कर सकते हैं कोविड-19 की जांच के बाद घर परिवार और अपने सगे संबंधी साथी सभी सुरक्षित हो जाते हैं कोविड-19 की जांच के बाद घबराने की स्थिति नहीं रहती हम घर में भी रहकर हम अपना उपचार करा सकते हैं इसलिए जांच के लिए प्रत्येक दिन समय से पहुंचने की जरूरत है
कोविड-19 के जांच के उपरांत मरीजों का पूरा ध्यान रखा जाएगा डॉ वेद प्रकाश त्रिपाठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनगवां
आज से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनगवां मैं कोविड-19 की जांच प्रारंभ हो गई है 25 लोगों की जांच हुई जिसमें20% मरीज कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें दवाइयां उपलब्ध करा दी गई है मरीज को होम क्वॉरेंटाइन करा दिया गया था समय-समय पर उनके उपचार की व्यवस्था करा दी गई है इनके पते पर आशा कार्यकर्ता के द्वारा जानकारी और दवाई किट उपलब्ध होती रहेंगी ज्यादा परेशानी होने पर उपयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा कोविड-19 की जांच टीम में धर्मेंद्र सिंह एवं राजेंद्र मैत्रेय और सलमा अंसारी स्टाफ नर्स वैक्सीनेशन का कार्य हो रहा है ज्यादा से ज्यादा लोग आकर अपनी जांच कराएं जिससे कोविड-19 के मरीजों की पहचान हो सके और हम कोविड-19 पर विजय हासिल कर सकें.
*कृपया ध्यान दें गलती कहां हो रही है*
1. बीमारी को पहचानने में देरी।
2. बीमारी को स्वीकार करने में देरी।
3.इलाज शुरू करने में देरी।
4. कोरोना (RTPCR) टेस्ट कराने में देरी।
5. लक्षण होने के बावजूद टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार करना और तुरंत इलाज शुरू नही करना।
6. बीमारी की गंभीरता को समझने में देरी।
7. दवाइयों से डर के कारण सारी दवाइयां खाने के बजाय आधी अधूरी दवाइयां खाना।
8. पांचवे या छठे दिन तबियत ज्यादा खराब होने पर भी CT और ब्लड टेस्ट नहीं कराना।
9. दूसरे स्टेज का ट्रीटमेंट (स्टीरॉयड) छठे दिन से शुरू नही करना और इसमें देरी करना।
10. Steroid की अपर्याप्त डोज लेना।
11. साथ में anticoagulent (खून पतला करने और खून में थक्का बनाने से रोकने की दवा) न लेना।
12. ऑक्सीजन लेवल नापने में लापरवाही के कारण ऑक्सीजन लेवल गिरने (Hypoxia) को समय से पकड़ न पाना।
13. ऑक्सीजन गिरने पर अस्पताल पहुंचने में देरी।
14. छठे दिन HRCT टेस्ट में 15/25 या उससे ऊपर का स्कोर आने पर भी घर में इलाज और तुरंत अस्पताल में भर्ती हों कर intravenous (इंजेक्शन से) ट्रीटमेंट न लेना।
* ध्यान रखें, पहला हफ्ता आपके हाथ में। *
* दूसरा हफ्ता आपके डॉक्टर के हाथ में *
* तीसरा हफ्ता भगवान के हाथ में। *
* आप निर्णय लें कि आप अपनी जिंदगी की बागडोर किसके हाथ में देना चाहते है…*
* वेक्सिनेशन लेने में नकारात्मकता भ्रांति फैलाना *