SIDHI NEWS : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि मंगलवार दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वृद्ध जनों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल किए जाने के लिए वर्चुअल शुभारंभ किया जा रहा है।
साथ ही यू विन पोर्टल सहित अनेक डिजिटल नवाचारों को भी लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोपहर 12.30 बजे से 1.30 की अवधि में वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम जिला चिकित्सालय परिसर में सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय सीधी के निर्देशानुसार संपादित किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जनमानस को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर आम जन की चिकित्सा सेवा के लिए निःशुल्क शिविर भी आयोजित किए गए हैं।