मध्यप्रदेशरीवासीधी

SIDHI NEWS : समाधान आनलाईन कार्यक्रम में रामेश्वर कोल की समस्या का हुआ निराकरण

SIDHI NEWS : संबल योजना से दो लाख रूपये की अनुग्रह सहायता का हुआ भुगतान

SIDHI NEWS : नागरिकों की समस्याओं का तत्परता से निराकरण करने के लिए मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के निर्देशानुसार समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम पुनः प्रारंभ कर दिया गया है। समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों के शत-प्रतिशत निराकरण के प्रयास किए जाते हैं। कुछ शिकायतों का चयन कर मुख्यमंत्री द्वारा शिकायतकर्ता से संवाद भी किया जाता है।
मध्यप्रदेश असंगठित शहरी/ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल संबल योजना की शिकायतों में से जिले के विकासखण्ड सिहावल के ग्राम खैरा के रामेश्वर कोल की शिकायत का चयन किया गया। रामेश्वर कोल की पत्नी बुटनी कोल संबल योजन की हितग्राही थी। उनकी मृत्यु 22.01.2022 को जिला चिकित्सालय सीधी में उपचार के दौरान हो गई थी।
उन्हें अन्त्येष्टी सहायता योजना अंतर्गत 5 हजार रूपये का भुगतान कर दिया गया था किन्तु अनुग्रह सहायता का भुगतान नहीं किया गया था। उक्त के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत की जांच की गई तथा तत्परता से कार्यवाही करते हुए रामेश्वर कोल को दो लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि का भुगतान किया गया। साथ ही लापरवाही के कारण जनपद पंचायत कार्यालय सिहावल के संबंल शाखा प्रभारी लिपिक सुशील कुमार सिंह के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए विभागीय जांच संस्थित की गई है एवं ग्राम पंचायत खैरा के प्रभारी सचिव चन्द्रभूषण पाण्डेय मूल पद ग्राम रोजगार सहायक को पद से पृथक किया गया है।
शिकायत के त्वरित निराकरण से रामेश्वर कोल संतुष्ट दिखे। उन्होने मुख्यमंत्री जी की पहल के लिए आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में संबल योजना से संबंधित सभी लंबित प्रकरणों पर तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Related Articles