MP NEWS : दहेज़ उत्पीड़न का हाई प्रोफाइल मामला, आधी रात मचा हंगामा
MP NEWS : मध्यप्रदेश के जबलपुर में दहेज़ उत्पीड़न का हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है, पूर्व विधायक की बेटी ने अपने पति सहित पूरे परिवार पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया है . बताया गया की शादी 2017 में हो चुकी है परंतु उससे कार की डिमांड की जा रही है।
बताया कि साल 2023 में दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में पहुंच चुका है, परंतु किसी कारण बस पति ने वापस ले लिया था.
प्राची ने रविवार की रात 11 बजे महिला थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि उनकी शादी 2016 में नितिन पांडे के साथ हुई थी, जो वर्तमान में जबलपुर में बस स्टैंड चौकी प्रभारी हैं. शादी के कुछ महीनों बाद ही ससुराल वालों ने दहेज में एक एसयूवी कार की मांग की, जिसे न देने पर उन्हें प्रताड़ित किया गया. प्राची का कहना है कि ससुराल में उन्हें लगातार धमकियां दी गईं और उनसे मारपीट भी की गई. अंततः, 2023 में उन्हें घर से निकाल दिया गया और तब से वह अपने मामा के घर में रह रही हैं.
जबलपुर में बस स्टैंड के चौकी प्रभारी-सब इंस्पेक्टर नितिन पांडे, उनके रिटायर्ड टीआई पिता नंद किशोर पांडे, मां सीमा पांडे और छोटा भाई सुमित पांडे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
इस पूरे मामले में नितिन पांडे ने अपने मित्र के माध्यम से बताया कि सभी आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस ऑफिसर होने के नाते गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मामले को लेकर कोर्ट में जाएंगे.
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. प्राची ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके.
Rewa News: उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला श्रीकृष्ण जन्मआष्ट्मी कार्यक्रम में होंगे शामिल