रीवा

REWA NEWS : भगवान अग्रसेन ने अहिंसा का नारा दिया

REWA MP NEWS : कलियुग में मोक्ष का मार्ग बताती है अग्रभागवत

REWA NEWS : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय  अध्यक्ष एवं अग्रोहा शक्तिपीठ के चेयरमैन गोपाल शरण गर्ग एवं महामंत्री  प्रकाशचन्द्र गोयल  अल्प प्रवास पर 8 जुलाई 2024 को रीवा आये जहां पर अग्रवाल समाज द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। श्री गर्ग जी ने भगवान अग्रसेन जी एवं कुलदेवी माता महालक्ष्मी मंदिर पहुॅच कर  सर्वप्रथम पूजा-अर्चना की व अपने उद्बोधन में अग्रोहा के महत्व का विस्तार से वर्णन  करते हुए श्री अग्र भागवत  के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि राजा परीक्षित के पुत्र जन्मेजय को जैमिनी ऋषि द्वारा  सर्वप्रथम अग्रभागवत कथा सुनाई गई थीं .

REWA NEWS

 

क्योंकि तक्षक नाग के डॅसने से उनके पिता की मृत्यु हुई थी जिससे क्रोधित होकर राजा जन्मेजय ने सर्प विनाश यज्ञ कराया था। तक्षक नाग इन्द्र के आसन के नीचे छिप गया था व यज्ञ में आव्हान पर इन्द्र की कुर्सी सहित चला आ रहा था तभी ऋषि नारद ने  बृहस्पति ़ऋषि से जन्मेजय के क्रोध को शांत करने के लिए  जैमिनी ़ऋषि से अग्रभागवत कथा का श्रवण जन्मेजय को कराया तब जन्मेजय का क्रोध शांत हुआ तथा श्री गर्ग जी ने अग्रसेन जी के समाजवाद एक रूपये एक ईट के महत्व  पर बताया कि समाजवाद का प्रारंभ इस कार्य से हुआ।

 

 

इस अवसर पर अग्रवाल समाज केे अध्यक्ष सुनील अग्रवाल एड0, अग्रवाल नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष गणेश प्रसाद अग्रवाल, जवाहर अग्रवाल, उपाध्यक्ष अरूण अग्रवाल, सह-मंत्री शारदा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल एड0, कार्यसमिति के रूपेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल एड0, मोहित अग्रवाल, रामनाम के प्रभारी आर.जी. अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, महेश अग्रवाल, राकेश अगवाल, अतुल अग्रवाल, रतनलाल अग्रवाल, शंकर प्रसाद अग्रवाल, श्रीमती शोभा अग्रवाल, श्रीमती साधना अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, रमेश अग्रवाल सहित सैकड़ो अग्रबन्धु उपस्थित रहे।

Rewa collector news: रीवा कलेक्टर ने बाढ़ को लेकर आवश्यक तैयारी के दिए निर्देश

Leave a Reply

Related Articles