Mauganj news : आकाशीय बिजली का कहर, एक झटके में गई महिला सहित 120 बकरियों की जान
Rewa Mauganj news : आकाशीय बिजली की चपेट में आयी बकरियाँ, गरीब परिवार को हुआ बड़ा नुकसान
Rewa Mauganj news : मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में रविवार को अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है, बकरी चराने गई महिला तेज बारिश की वजह की से घर तक नहीं पहुँच पायी, नजदीक ही एक पेड़ के नीचे बकरियों सहित महिला ने पानी से बचने डेरा डाला.
जब आसमान से बरसी मौत
घटना रीवा के मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित हटवा ग्राम पंचायत की है. यहां पर रहने वाली शांति कोल, रामनाथ कोल, राजभान यादव, मुकेश और मोतीलाल पांचों लोग अपनी अपनी बकरियों को लेकर चराने के लिए खुले मैदान की ओर गए थे. इसी दौरान अचानक से तेज बारिश शुरु हो गई. बारिश के दौरान शांति कोल और रामनाथ कोल ने अपनी बकरियों को बारिश से बचाने के लिए
पास ही एक पेड़ की छांव का सहारा ले लिया. इस बीच आसमान मे तेज गड़गडाहट के साथ पेड़ पर बिजली गिरी जिससेउसके नीच खड़ी 120 बकरियां और महिला की मौत हो गई.
आसमान से बरपे इस कहर ने तकरीबन 120 बकरियों को अपनी चपेट में ले लिया और उनकी दर्दनाक मौत हो गई. वही हादसे में बकरी चराने गई शांति कोल की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि रमानाथ कोल गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चीख पुकार मच गई, आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए उन्होंने पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अमला भी पहुंच गया. आकाशीय बिजली के चपेट में आकार घायल हुए रमानाथ कोल को उपचार के लिए हनुमना समुदायिक केंद्र ले जाया गया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है.
Rewa में NSUI का प्रदर्शन, कई छात्र गिरफ्तार