EntertainmentNewsViral videoराष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय

Mewaram viral video :मेवाराम को कांग्रेस ने पार्टी से निकाला!, महिला के साथ वायरल हुआ है वीडियो

Mewaram viral video, Congress suspended ex mla Mewaram from Congress party membership

Mewaram viral video :मेवाराम को कांग्रेस ने पार्टी से निकाला!, महिला के साथ वायरल हुआ है वीडियो

 

Mewaram viral video, Congress suspended ex mla Mewaram from Congress party membership

 

 

Mewaram viral video live update : राजस्थान के बाड़मेर से पूर्व विधायक कर रहे मेवाराम जैन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो सामने आ जाने के बाद में वरुण जैन को कांग्रेस पार्टी ने निकाल दिया है. साथ ही बीजेपी को सलाह दी है कि यह भारतीय जनता पार्टी की तरह पार्टी नहीं है जिसमें बृजभूषण शरणसिंह जैसे लोगों पर आरोप लगने के बाद भी निष्कासित नहीं किया जाता है , कांग्रेस पार्टी मेवाराम चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करती है । आपको बता दे की चुनाव के पूर्व ही मेवाराम जैन पर महिला ने दुष्कर्म सहित मारपीट का आरोप लगाया था. लेकिन उसके बाद अब वीडियो भी सामने आ गया है ।

 

Mewaram Jain Badmer viral video download link congress leader video viral in Rajasthan: There was a stir due to the obscene video of Congress leader going viral.

 15 से 16 साल की लड़कियों का शौकीन था मेवाराम जैन

 

 

आपको बता दे की महिला ने आरोप लगाया है कि वह उसके साथ शारीरिक शोषण किया है. इसके लिए वह अक्सर उसके घर आया करता था. बता दें कि जो वीडियो सामने आया है उसमें महिला अलमारी में मोबाइल को रखकर वीडियो बनाया है.

जिसमें व्हाइट कपड़े पहने हुए मेवाराम जैन दिखाई दे रहा है। पहले दोनों में कुछ बातचीत होती है, उसके बाद में मेवाराम जैन अश्लील बातें करता है.

 

Mewaram Jain Badmer viral video download link congress leader video viral in Rajasthan: There was a stir due to the obscene video of Congress leader going viral.

और धीरे-धीरे कपड़े उतार कर गंदा काम करता है.

 

 

महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ रेप करने के बाद वह सहेलियों के साथ हम बिस्तर होने का दबाव बनाता था, इसके अलावा उसने नाबालिक बेटी को भी नहीं छोड़ा, नाबालिक बेटी से भी छेड़छाड़ करता था.

 

 

 

 राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं मेवाराम

 

आपको बता दें कि मेवाराम जैन कई बार विधायक के साथ कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं । और अशोक गहलोत से लेकर राहुल गांधी के करीबी माने जाते है । हालांकि पूरा मामला सामने आने के बाद मेवाराम हाई कोर्ट की शरण ले ली है, और हाई कोर्ट से उन्हें अग्रिम जमानत मिल चुकी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।

Rewa news:रीवा में सीएम मोहन यादव की अधिकारियों को सख्त चेतावनी

Mewaram jain Video : टेलीग्राम से देंखे मेवालाल जैन का वीडियो,(Badmer mla viral video )

 

Leave a Reply

Related Articles