विधायक केदारनाथ ने खुद को असली भाजपा बताया, टिकट कटने के पीछे जताई साजिश की आशंका
विधायक केदारनाथ ने खुद को असली भाजपा बताया, टिकट कटने के पीछे जताई साजिश की आशंका
MP ELECTION 2023 (SIDHI ) :सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला (KEDARNATH SHUKLA , BJP MLA)ने बीजेपी से टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला करके बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक (RITI PATHAK )की मुश्किलें बढ़ा दिया है, केदारनाथ शुक्ला की न्याय यात्रा में जहाँ खूब जनसमर्थन मिला, वहीं नामांकन दाखिल करने उनके साथ भारी भीड़ देखकर बीजेपी नेताओं के पसीने छूट रहें है, और केदारनाथ शुक्ला के समर्थक लगातार दावा कर रहें है की विधानसभा का चुनाव केदारनाथ शुक्ला त्रिकोणीय मुकाबले में बड़ी आसानी से जीत जायेंगे। कांग्रेस ने सीधी (SIDHI) विधानसभा से इस बार ज्ञान सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं आप आदमी पार्टी ने आनंद मंगल सिंह को टिकट दिया है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने रामप्रताप यादव को विधानसभा का टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है।
न्याय यात्रा के बाद चुनावी यात्रा का शंखनाद
सीधी में वर्तमान विधायक केदारनाथ के निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। सीधी विधायक बीजेपी से टिकट कटने के बाद न्याय यात्रा की शुरुआत किया था, और हर जगह उनको काफी समर्थन मिला, जिसकी वजह से विधायक केदारनाथ अपनी जीत को लेकर उत्साहित दिख रहें है। बीजेपी ने इस बार मौजूदा सांसद रीति पाठक को विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा है।
सीधी विधायक केदारनाथ अब चुनावी यात्रा निकाल रहे है, जहाँ उन्हें काफी समर्थन मिल रहा है। सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहें, भारी भीड़ देखकर बीजेपी नेताओं में चिंता के बादल दिखाई दें रहें है।
कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह ने कहा
आपको बता दें की कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह ने कहा है की रीति पाठक के कर्मों का हिसाब जनता करेंगी, मै कौन होता हूँ, इन सब चोरों को जनता करारा जबाब देंगी। कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रहें है। सीधी में विधानसभा चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होने वाला है।
घड़ी और कम्बल बाँटने का आरोप
आपको बता दें की सीधी से बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक पर मतदाताओं को लुभाने के लिए घड़ी और कम्बल बाँटने का आरोप लग चुका है, और जिला प्रशासन ने 2500 से अधिक घड़ी और कम्बल जब्त भी किया है। जिसके बाद रीति पाठक की खूब छीछालेदर हुई थी।
Mp news:मधुमक्खीं ने किया मां बेटे पर हमला ,एक बेटे की हुई मौत