Mp news:मध्यप्रदेश के इंदौर में सेक्सटॉर्शन का मामला युवती ने वीडियो बनाकर ठगे 33 हजार

Mp indore news:मध्यप्रदेश के इंदौर (indore news) में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है । दरअसल सोशल मीडिया में युवक कई गलतियां करते हैं किसी भी अनजान व्यक्ति का रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लेते हैं अगर यह फ्रेंड रिक्वेस्ट किसी लड़की का हो तो उसे आंख बंद करके एक्सेप्ट कर लेते हैं जिससे आने वाले दिनों में कई समस्याएं खड़ी हो जाती है ऐसा ही एक मामला इंदौर में आया है जहां इंदौर के एक इंजीनियर के साथ सेक्सटॉर्शन किया गया है ।
Mp indore news:क्या है पूरा मामला
हम आपको बता दें कि आईटी इंजीनियर को फेसबुक पर किसी अनजान युक्ति का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था जिसको इंजीनियर ने स्वीकार कर लिया था फिर क्या था आरोपी युवती ने पहले वीडियो बनाया फिर क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर इंजीनियर को उसने धमकाया और उसने अकाउंट में 33 हजार डिपाजिट करवा लिया । जिसके बाद युवती ने और पैसे की मांग की ।
इंजीनियर ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
युवती लगातार क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बनकर आईटी इंजीनियर से पैसे ठग रही थी । इंजीनियर को ब्लैकमेल कर रही थी | युवती से तंग आकर के आईटी इंजीनियर ने पुलिस की मदद ली । कमिश्नर को किए गए शिकायत में पीड़ित ने बताया कॉल करने वाले युवती ने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताते हुए नाम राकेश अस्थाना बताया है । पुलिस ने इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कर ली है । आगे की कार्रवाई जारी है ।
क्या है सेक्सटॉर्शन
सेक्सटॉर्शन एक अवैध और अनैतिक तरीका है जिसमे किसी व्यक्ति के साथ सेक्सुअल व्यहार करता है |जिससे उसकी इच्छा पूर्ति हो सके | इसी के चलते अनजान युवती ने आईटी इंजीनियर का वीडियो बनाकर के पैसे ठग रही है ।
कोई व्यक्ति सेक्सटॉर्शन से बचना चाहता है तो अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखना चाहिए | सोशल मीडिया में सावधानी बरतें अपनी व्यक्तिगत जानकारी को अच्छे से संरक्षित रखना चाहिए ।
REWA VIDEO VIRAL NEWS :रीवा में दो बहनो के साथ रेप 5 आरोपी गिरफ्तार वीडियो वायरल
Rewa Tourist place news :रीवा से 40 किमी दूर स्थित है चचाई प्रपात, आते है पर्यटक
2 Comments