Satna Crime News Today : सतना पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार, भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सरकारी कर्मचारियों को फंसाते थे
Satna News Today : मध्यप्रदेश के सतना (SATNA) जिले में फर्जीवाड़े का एक गिरोह पकड़ में आया है, जो सरकारी कर्मचारियों को ब्लैकमेल करके मोटी रकम वसूला करते थे. घटना के संबंध में बताया गया कि एक महिला सरकारी कर्मचारी को भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर परेशान कर रहे थे, और उसी से रकम वसूलने 700 किलोमीटर दूर सतना आए हुए थे । लेकिन महिला की सूझबूझ की बदौलत जेल के सलाखों के पीछे पहुंच गए ।
घटना के बारे में जानकारी मिली है कि एक आरोपी क्राइम ब्रांच दिल्ली का दरोगा बता रहा था, दूसरा खुद को खोजी पत्रकार तो तीसरा पुलिस कर्मी.
स्थानीय युवक ने रची साजिश
घटना के संबंध में पुलिस से लगातार पूछताछ करके घटना का खुलासा करने वाली है, पर सूत्रों के मुताबिक चला चला है कि पूरी साजिश स्थानीय बाबूपुर का रहने वाला एक युवक ने किया है, इसके अलावा दो युवक दिल्ली और मुजफ्फरपुर के बताए जा रहे हैं ।
मामला सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र का
मामला सतना (SATNA ) जिले के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित बाबूपुर का है, जहां हल्का पटवारी राजकुमारी पटेल ने पुलिस को इन बहरूपियों की सूचना दी और तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों में एक बाबूपुर का है जबकि एक दिल्ली और दूसरा मुजफ्फरपुर का। तीनों युवक महिला पटवारी को भृष्ट बताकर दबाब बना रहे थे,
पुलिस ने किया गिरफ़्तार
महिला पटवारी के वाट्सएप पर दिल्ली क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बनकर जेल भेजने की धमकी दे रहे थे, इन लोगों ने बदले में मोटी रकम एठने की कोशिश की। हालांकि महिला पटवारी ने सूझबूझ का परिचय दिया और पुलिस से इस बात की शिकायत कर दी। महिला ने इन्हें ही अपने जाल में फंसा कर अपने पास पैसे देने को बुलाया और पहले से मौजूद पुलिस ने इनको पकड़ लिया।
तीन युवक अनिल चौधरी मुजफ्फरपुर, सुभाष सिंह दिल्ली और गैवीनाथ पटेल बाबूपुर को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों पर ब्लैकमेल करने और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से पुलिस की वर्दी, क्राइम ब्रांच का आईडी कार्ड भी जब्त किया है।
ALSO REWA BREAKING : रीवा की बीहड़ नदी ने उगला शव ,मचा हड़कंप
Rewa Nagar Nigam : रीवा नगर निगम ने 21 बारात घर को किया सीज
One Comment