MP REWA LADLI BEHNA YOJNA KYC : रीवा में शिविर लगाकर किया जा रहा है E-KYC अपडेट का कार्य,
REWA MP NEWS (Ladli Behna Yojna KYC) : मध्यप्रदेश में इस समय लाड़ली बहना योजना के लिए KYC अपडेट का कार्य जोरों पर है, तथा विभिन्न ऑनलाइन सेंटर व CSC केंद्र के अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में कैम्प लगाकर KYC अपडेट करने के लिए कहा गया है, लेकिन कुछ कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है ।
जानकारी के मुताबिक रीवा नगर निगम(Rewa Nagar Nigam ) क्षेत्र के 8 सेल्समैनो तथा समिति प्रबंधको को जिला आपूर्ति अधिकारी OP पाण्डेय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है । बताया गया है की इन सभी 8 दुकानों में E-KYC UPDATE का कार्य 40 प्रतिशत से कम है.
गंभीर लापरवाही आयी सामने
KYC अपडेट में लापरवाही को जिला खाद्य अधिकारी ने इसे शासन के निर्देशों की अवहेलना मानते हुए उचित मूल्य की दुकान निरस्त करने तथा सेल्समैन द्वारा जमा प्रतिभूति राशि को राजसात करने का नोटिस दिया है.
जिला अधिकारी ने नोटिस जारी कर दो दिन में पक्ष रखने का निर्देश दिया है, संतोष जनक उत्तर प्राप्त न होने की स्थित में एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी ।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने सेल्समैन तथा प्रबंधक प्राथमिक सहकारी भण्डार वार्ड क्रमांक एक (ब)वार्ड क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 15 तथा वार्ड क्रमांक 18 को नोटिस दिया है। इसी तरह सोनिया महिला बहुउद्देश्शीय वार्ड क्रमांक 21 (ब) सरस्वती महिला प्राथमिक सहकारी भण्डार वार्ड क्रमांक 2 (2) श्रीराम प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक 15 (ब) तथा शांति महिला प्राथमिक सहकारी भण्डार वार्ड क्रमांक 9 को नोटिस दिया है।
ALSO Rewa News MP: रीवा के युवकों को हो गई गंभीर बीमारी, जर्मनी में होगा इलाज
One Comment