News

Ladli Behna Yojna के लिए तैयार कर लें ये दस्तावेज, न होने पर नहीं मिलेंगे 1000 रूपये महीने

Ladli Behna Yojna : चुनावी साल में शिवराज सरकार का बड़ा दांव, आज ही तैयार करलें ये दस्तावेज

Ladli Behna Yojna Documents List : रीवा : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश की बहनों के लिए हर महीने 1 हजार रूपये देने का वादा किया है। लेकिन लाभ लेने के लिए आपको सारे दस्तावेज तैयार करने होंगे। मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पांच मार्च से Ladli Behna Yojana शुरू की जा रही है।

LADLI BAHNA YOJNA KA FORM KAB SE BHAREGA
LADLI BAHNA YOJNA KA FORM KAB SE BHAREGA

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 मार्च को समारोह पूर्वक इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इसी दिन से पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र दर्ज करने की प्रक्रिया आरंभ होगी। सभी वर्गों की महिलाएं इस योजना के लिए पात्र हैं। जो महिला आयकर दाता नहीं है वह इस योजना के लिए पात्र है। जिस परिवार के पास 5 एकड़ से कम जमीन है उसकी भी सभी विवाहित तथा अविवाहित महिलाएं योजना के लिए पात्र होंगी।

आवेदन पत्र के साथ

समग्र आईडी,

मूल निवास प्रमाण पत्र,

आधार कार्ड,

बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की फोटो कापी
जिसमें बैंक खाता और आईएफएससी का अंकन हो देना अवश्यक है।

आय प्रमाण पत्र के लिए स्वघोषित आय का घोषणा पत्र मान्य होगा।

Ladli Behna Yojana के आवेदन पत्र भरवाने के लिए प्रत्येक गांव तथा शहरी क्षेत्र के वार्डों में 5 मार्च से शिविर लगाये जायेंगे। इस योजना से पात्र महिला को हर महीने एक हजार रूपये की राशि उनके बैंक खाते में दी जायेगी। प्रारंभिक तौर पर यह योजना पांच वर्षों के लिए लागू की गयी है।

आज ही समग्र आईडी बनवाएं

शादीशुदा महिलाओं के लिए जरुरी है की उनका नाम ससुराल में समग्र आईडी में दर्ज हो। बहुत से लोग शादी के बाद भी अपना नाम ससुराल में जोड़ने में देरी करते है। ऐसेे में जरुरी है की आपका नाम दर्ज हो।

ladli behna yojna ka form kaise bhare,

Related Articles