Rewa MP News: हनुमना समूह संचालकों की चल रही है गुंडा गर्दी
नहीं दिया जा रहा बच्चों को माध्याऩ भोजन
बच्चों के पेट पर लात मारकर करते हैं गुंडा राज
Rewa MP News: मध्यप्रदेश (Madhyapradesh ) के रीवा (Rewa ) जिले में आप को बता दूं कि रीवा जिले के हनुमना जनपद पंचायत के अतरैला कला ग्राम पंचायत की आंगनबाड़ी केंद्र सेमरिया में किसी भी हितग्राहियों को पोषण आहार नहीं दिया जा रहा है.
Rewa Hanumana : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका से पूछ ताछ करने पर बताया गया कि हमें कभी कभी महीने में एक दो बार चांवल और दाल दिया जाता है इसके अलावा कुछ भी नहीं दिया जा रहा है वहां पर उपस्थित महिलाओं से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसी तरह हमेशा चलता है.
समूह का भोजन हम लोग ज्यादा कुछ नहीं कह सकते कहने पर बोलते है कि हम ऐसा ही करेंगे जिसको जो करना है करो
श्री राम स्व-सहायता समूह संचालक को बुलाया गया.
तत्पश्चात इस मामले पर चर्चा हुई तो समूह संचालक द्वारा कहा गया कि आप को जो करना हो करते रहो हम किसी को नहीं डरते जिसको जो उखाड़ना है उखाड़ लो हम सभी अधिकारियों से मिले हुए हैं महीने में पैसा देते हैं
आंगन वाड़ी कार्य कर्ता कलावती साकेत सहायिका प्रेमवती साकेत से पूछा गया कि आप इन्हें बच्चों के पोषण आहार के बारे में नोटिस जारी किया है उन्होंने कहा हम कई बार कह चुके लेकिन इनका कहना हमेशा इसी प्रकार से रहता है जो आप से कह चुके हैं
Rewa Today News: तत्पश्चात हमने गौरी सेक्टर की शुपरवाइजर मेडम पूर्णिमा जी के पास मैसेज भेजा कि आप के सेक्टर में समूह संचालकों के द्वारा इस तरह से कहा जा रहा है इसमें आप की क्या राय है उन्होंने मुझे कुछ भी जवाव नहीं दिया इसशे साफ जाहिर होता है कि दाल में कुछ काला है
संवाद दाता मो, रफीक
यहां पर उपस्थित महिलाओं व बच्चों के द्वारा शासन प्रशासन से मांग है कि इस मामले पर सुनवाई करते हुए ऐसे भ्रष्ट समूह संचालक अथवा उनसे मिले हुए अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए समूह संचालक का समूह रद्द किया जाए
मीडिया प्रभारी की पूंछ ताछ करने पर गुन्डा गर्दी से पेश आया
इस मामले पर जिला कारिकरम अधिकारी को चाहूं गा कि ऐसे में इस पर कठोर कार्रवाई करने का प्रयास किया जा य
ताकि उसे पता चल सके कि किसी अधिकारी या कर्मचारी से गुंडा गर्दी करने में क्या होता है
अथवा हम सभी पत्रकार बंधु इस पर एक्शन लेंगे.