REWA HINDI SAMACHAR गौरव दिवस के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
एसडीएम एपी द्विवेदी के मार्गदर्शन, रेडक्रॉस सोसाइटी मेडिकल टीम सहित विभिन्न विभाग के अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयास से शिविर संपन्न।
नईगढ़ी/रीवा
Rewa News MP: कलेक्टर रीवा के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए जिले भर में 17 सितंबर से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 24 सितंबर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी में एसडीएम एपी द्विवेदी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी तहसील इकाई नईगढी
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस थाना, कालेज स्टाफ, इंडियन गैस एजेंसी, जनपद कार्यालय सहित समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आयोजित नेत्र शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी परिसर में किया गया।जिसमें स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए 44 लोगों ने रक्तदान कर निभाई सहभागिता। यह रक्तदान शिविर सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4 बजे तक चला। रक्तदान के बाद रक्त दाताओं को एसडीएम एपी द्विवेदी के मार्गदर्शन में बीएमओ डॉ आरके पाठक
द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया। रक्तदान शिविर मे सर्वप्रथम जनपद सीईओ शैलेश पांडे ने प्रथम रक्तदाता के रूप में रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वही नगर परिषद अध्यक्ष नागिता गुप्ता मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र गुप्ता विजय ने रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया। तो वही भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी के अधिकारी कर्मचारी ने अपनी विशेष
सहभागिता निभाई। जिसमें पुलिस विभाग, शासकीय महाविद्यालय नईगढ़ी के प्राध्यापक एवं छात्र, इंडियन गैस एजेंसी के मालिक एवं कर्मचारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधिवक्ता नवीन पांडे,नगर परिषद उपाध्यक्ष विभा शर्मा के सहयोग से जनप्रतिनिधियों सहित समाजसेवियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
आयोजित रक्तदान शिविर में एसडीएम एपी द्विवेदी रेडक्रॉस सोसाइटी तहसील इकाई नईगढ़ी के चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद मिश्र, कोषाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ आरपी सिंह जनपद सीईओ शैलेश पांडे, बीएमओ डॉक्टर आरके पाठक, नगर परिषद अध्यक्ष नागिता गुप्ता, नगर परिषद उपाध्यक्ष विभा शर्मा, मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र गुप्ता, डॉ रामचंद्र पटेल, डॉ सुनीता वर्मा, नेत्र
सहायक बीएल तिवारी, पार्षद नसीम खान पार्षद महेश पटेल, युवा समाजसेवी ललित कुमार पटेल, भरत पटेल, श्रीकांत तोमर, गुरु प्रसाद गुप्ता, पत्रकार प्रियेश पांडे, प्रमोद कुमार, प्रशांत मिश्रा, शुभम सोनी, हिमांशु गुप्ता, प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय नईगढ़ी प्रीति मेंश्राम, राकेश चौधरी, पुष्पेंद्र मिश्रा, पोषण प्रदर्शक आशीष खरे, रमेश पटेल,
रवि वर्मा, अनीश खान, शिवानंद भुजबल, आरक्षक वीरभद्र प्रताप सिंह, आरक्षक मनीष सिंह, हीरामणि मिश्रा मंगलदीन सोनी, रत्नेश कुमार उरमलिया, श्रीकांत मिश्रा, आरजे मिश्रा, उमाशंकर धर द्विवेदी, शिवानंद पयासी, नम्रता श्रीवास्तव, जेपी तिवारी, शिक्षक राजेश साकेत। अशोक कुमार पटेल। पारस मिश्रा। सहित समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं रक्तदाता मौजूद रहे।
#Rews, #MADHYAPRADESH