भोपाल

Bhopal Samachar :गेल ने 17 अप्रेल को किया सक्षम साइक्लोथोन का आयोजन

भोपाल (Bhopal News) 17 अप्रेल 2022. भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय एवं पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ ;पीसीआरए के तत्वावधान में गेल ;इंडिया लिमिटेड द्वारा भोपाल में 17 अप्रेल 2022 को सक्षम साइक्लोथोन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर श्री फ़ैज़ अहमद किदवाई आई ए एस प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और उपभोक्ता संरक्षण मध्य प्रदेश मुख़्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें । इनके अलावा गेल इंडिया लिमिटेड के जोनल उप महाप्रबंधक श्री अशोक सभरवाल एवं अन्य अधिकारीगणए पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ तथा अन्य पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस उपक्रमो के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

इस रैली में सभी क्षेत्रों सेए जैसे की . स्कूल कॉर्पोरेट्स विभिन्न साइकिल राइडर एसोसिएशन के सदस्यो तथा विभिन्न उम्र के लोगों ने भारी संख्या में उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों के लिए लकी ड्रा का भी आयोजन किया गयाए तथा 10 विजेताओं को ईनाम के स्वरूप में साइकिल प्रदान की गई।

प्रात: 07:00 बजे प्रतिभागियों को झंडी दिखाकर मुख्य अतिथि ने 10 कि.मी. दूरी की साइकिल राइड का शुभारम्भ किया। माननीय मुख़्य अतिथि ने सभी उपस्थित लोगों को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की शपथ दिलायी।

कार्यक्रम में बोलते हुए श्री श्री फ़ैज़ अहमद किदवाई जी ने साइकिल चलाने के फायदे बताते हुए कहा कि साइकिल चलाने से न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य में लाभ होता हैए अपितु देश की अर्थव्यवस्था के आयातित तेल में व्यय होने वाली विदेशी मुद्रा में भी बचत होती है।

भोपाल वासियों के स्वास्थ्य में सुधार प्रदूषण और ईंधन निर्भरता को कम करने और व्यायाम के महत्त्व को समझाने के लिये यह एक पहल साबित होगी। साइकिल चलाना एक अच्छी कसरत है तथा अन्य खेलों के अपेक्षा आसान होती है ।

इसी संदर्भ में पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ पीसीआरए के नेतृत्व मे भारत सरकार के तेल एवं गैस उपक्रमों के साथ मिलकर विभिन्न शहरों में सक्षम साइक्लोथोन मनाया गया ।Rewa Breaking :लोकायुक्त ने 5000 रिश्वत के साथ पटवारी को पकड़ा

इनका उद्देश्य देशवासियों के बीच ईंधन संरक्षण और कुशल ऊर्जा उपयोग के महत्व को प्रचार प्रसार करना है। सक्षम 2022 की टैग लाइन श्हरित और स्वच्छ ऊर्जा अपनाए आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाए इसी उद्देश्य को सार्थक करती है।

Leave a Reply

Related Articles